Hindi Newsबिहार न्यूज़woman created drama after drink liquor also raised slogan of jai shri ram in bihar

गर्दन तोड़ दूंगी.., बिहार में शराबी महिला का हंगामा; नशे में लगाए 'जय श्री राम' के नारे

  • बताया जा रहा है कि महिला के ड्रामे की वजह से कई घंटों तक अफरातफरी की स्थिति रही। जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि यह महिला अस्पताल में मौजूद है और वहां काफी हंगामा बरपा हुआ है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पश्चिम चंपारणThu, 2 Jan 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on

कहने को तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन अक्सर यहां शराब जब्त होने या शराबियों के पकड़े जाने की खबरें सामने आती रहती हैं। अब बिहार में एक शराबी महिला के हंगामे का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में महिला अस्पताल कर्मियों को हड़का रही है और शराब के नशे में गर्दन तोड़ने की धमकी भी दे रही है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस शराबी महिला ने पश्चिम चंपारण के बेतिया में यह हंगामा और ड्रामा किया है।

बताया जा रहा है कि महिला के ड्रामे की वजह से कई घंटों तक अफरातफरी की स्थिति रही। जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि यह महिला अस्पताल में मौजूद है और वहां काफी हंगामा बरपा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस महिला का नाम अनीता देवी है। आरोपी महिला कालिबाग थाना इलाके की रहने वाली बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि शराब के नशे में इस महिला ने एक पोखरे में छलांग लगा दी थी।

स्थानीय लोगों ने इस महिला को पोखरे से निकाला और फिर उसे अस्पताल लेकर आए क्योंकि उसका पैर जख्मी हो गया था। लेकिन अस्पताल में इस महिला ने जमकर ड्रामा किया। महिला कभी जय श्री राम, जय भोलेनाथ के नारे लगा रही थी तो कभी अस्पताल के कर्मियों को धमका रही थी। काफी देर तक इस महिला को काबू करने का प्रयास किया जाता रहा लेकिन महिला लगातार हंगामा करती रही।

अस्पताल में पुलिस भी मौजूद थी लेकिन महिला को काबू करने में उसके भी पसीने छूट गए। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी महिला को शांत रहने के लिए समझाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बड़ी मुश्किल से महिला को काबू किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें