Hindi Newsबिहार न्यूज़without interview 3 candidates passed PAT Negligence in BRA Bihar University

इंटरव्यू दिया नहीं, पास कर गए परीक्षा; BRA बिहार यूनिवर्सिटी में लापरवाही की हद हो गयी

  • समाजशास्त्रत्त् विभाग के अध्यक्ष प्रो. आर्य प्रिय का कहना है कि रिजल्ट वेबसाइट पर डालने वाले कर्मियों को कुछ भ्रम हो गया था, इसलिए ऐसी गलती हो गई। गलती पकड़ में आने पर तुरंत तीनों छात्रों के नाम हटा लिए गए।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाताSun, 9 Feb 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on
इंटरव्यू दिया नहीं, पास कर गए परीक्षा; BRA बिहार यूनिवर्सिटी में लापरवाही की हद हो गयी

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी में पैट 2022 के रिजल्ट में बड़ी खामी सामने आई है। समाजशास्त्र विषय में तीन छात्रों का रिजल्ट बिना इंटरव्यू के ही जारी कर दिया गया। मामला सामने आने के बाद आनन-फानन रिजल्ट को रिवाइज कर तीन छात्रों के नाम को हटा लिया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की बात कही है। हालांकि पहले भी परीक्षा विभाग का एक से बढ़कर एक कारनामे सामने आ चुके हैं

पैट 2022 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया था। समाजशास्त्रत्त् विभाग के अध्यक्ष प्रो. आर्य प्रिय का कहना है कि रिजल्ट वेबसाइट पर डालने वाले कर्मियों को कुछ भ्रम हो गया था, इसलिए ऐसी गलती हो गई। गलती पकड़ में आने पर तुरंत तीनों छात्रों के नाम हटा लिए गए। बताया कि समाजशास्त्रत्त् विषय में कोई रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। बीआरएबीयू में पांच महीने के इंतजार के बाद पैट 2022 का अंतिम रिजल्ट जारी किया था। रिजल्ट जारी होने से पहले कई स्तरों पर इसकी जांच की गई।

पैट के रोस्टर की गड़बड़ी को भी रजिस्ट्रार प्रो. अपराजिता कृष्ण ने सुधारा। उसके बाद भी पैट के लिए बनी कमेटियों ने रिजल्ट की जांच परख की। इतनी बार जांच के बाद भी यह बड़ी गलती सामने आ गई। बीआरएबीयू में पैट 2022 में काफी कम छात्र लिखित परीक्षा में पास किए थे। गणित विषय में एक भी छात्र पास नहीं कर पाया था।

उधर, पैट के रिजल्ट के बाद छात्र नेता महिपाल ओझा ने कहा कि अंतिम रिजल्ट में यह नहीं बताया गया है कि छात्र सामान्य श्रेणी का है आरक्षित का। इसे श्रेणी बार जारी किया जाना चाहिए था। पैट 2022 के रिजल्ट के बाद कोर्स वर्क की तैयारी शुरू है। इसके लिए आवेदन वर्ष 2023 में लिया गया था। इसकी लिखित परीक्षा 2024 में हुई थी और अंतिम रिजल्ट 2025 में जारी किया गया है। पैट 2022 के बाद पैट 2023 की परीक्षा भी बीआरएबीयू को लेनी है। सात माह पहले पैट 2023 के लिए आवेदन लिये गये हैं। सूत्रों का कहना है कि पैट 2023 के लिए आवेदन करने को फिर पोर्टल खोला जा सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें