धरना-प्रदर्शन नहीं करेंगे, सीधे उठाकर फेंक देंगे; BJP विधायक ने खुले मंच से अफसरों को धमकाया
- विशाल प्रशांत ने तरारी विधानसभा क्षेत्र के तरारी ब्लॉक में जन शिकायत निवारण केंद्र बुधवार को खोला। इसी दौरान अपने भाषण में यह बात कही। विशाल प्रशांत बाहुबली पूर्व विधायक सुनील पांडेय के बेटे हैं।
बिहार के भोजपुर के तरारी के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक विशाल प्रशांत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक विवादित बयान दे रहे हैं। कह रहे हैं कि जो अधिकारी नहीं सुनेंगे उन्हें उठाकर फेंक देंगे। विशाल प्रशांत ने तरारी विधानसभा क्षेत्र के तरारी ब्लॉक में जन शिकायत निवारण केंद्र बुधवार को खोला। इसी दौरान अपने भाषण में यह बात कही। विशाल प्रशांत बाहुबली पूर्व विधायक सुनील पांडेय के बेटे हैं। उनके चाचा हुलास पांडे की गिनती भी बाहुबली नेताओं में होती है जो चिराग पासवान की एलजेपी आर के नेता हैं। विशाल प्रशांत ने हाल में ही संपन्न उपचुनाव में भाकपा माले से यह सीट छीनी है। विशाल प्रशांत ने यह वीडियो अपने ऑफिसियल हैंडल पर शेयर भी किया है।
वायरल वीडियो में विशाल प्रशांत यह कह रहे हैं कि ऐसा कोई यहां अधिकारी हैं जो हमारी नहीं सुने। हम धरना प्रदर्शन करने वालों में से नहीं हैं। उठाकर फेंक देंगे यहां से। विधायक के इस बयान पर जमकर ताली बजाई और विधायक के समर्थन में जिंदाबाद के नारे भी लगाए। विशाल प्रशांत ने अपने भाषण में यह भी कहा कि जाति और आयु के आधार पर लॉबीबाजी नहीं चलेगी। हमारा 19 पंचायत हैं जिसमें पंचायत अध्यक्ष हैं। उनसे मुलाकात के लिए रोस्टर बनाया जाएगा। हर दिन दो पंचायतों का क्रम बनेगा जहां के अध्यक्ष मिलकर जनता की समस्याओं का निवारण करेंगे।
हालांकि वायरल वीडियो पर मामला तूल पकड़ने के बाद विधायक की ओर से सफाई भी दी गई है। विशाल प्रशांत ने वीडियो को लेकर स्पष्ट किया कि वीडियो को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। बताया कि बात कहने की उनकी मंशा कहीं से गलत नहीं थी। जिस तरह से वीडियो को प्रचारित किया जा रहा है वह गलत है। कहने का मतलब था कि जो अधिकारी उनके क्षेत्र में तैनात रहते हुए काम नहीं करेंगे, उनका ट्रांसफर यहां से करके दूसरे जगह भेज दिया जाएगा।
विशाल पांडे के पिता बाहुबली पूर्व विधायक सुनील पांडे पशुपति कुमार पारस की पार्टी आरएलजेपी में थे। बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव में पारस ने सुनील पांडे के भरोसे तरारी सीट पर अपना दावा ठोका। लेकिन चुनाव के ऐलान से पूर्व 18 अगस्त को सुनील पांडे ने पारस को छोड़कर बेटे विशाल समेत बीजेपी के दामन थाम लिया। इसी के साथ सुनील पांडे ने तरारी सीट पर अपने बेटे का दावा भी ठोक दिया था। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा था कि बीजेपी नए जेनरेशन को आगे बढ़ाना चाहती है। आप विशाल प्रशांत को बीजेपी के हवाले सौंप दीजिए।