Hindi Newsबिहार न्यूज़Will Anant Singh wife Anand Mohan son lose legislative seats Opposition in action against rebels

अनंत सिंह की बीवी और आनंद मोहन के बेटे की विधायिकी जाएगी? बागियों के खिलाफ विपक्ष ऐक्शन में

बिहार में विपक्षी पार्टियां बागी विधायकों के खिलाफ ऐक्शन में आ गई हैं। राजद और कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष से बागियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसमें अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और आनंद मोहन के बेटे चेतन का भी नाम शामिल है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 8 Jan 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में विपक्ष बागी विधायकों के खिलाफ ऐक्शन में आ गया है। मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद समेत सात एमएलए की विधायकी पर खतरा मंडरा गया है। महागठबंधन के नेताओं ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के 6 बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इन्होंने पिछले साल पाला बदलकर महागठबंधन का साथ छोड़ा और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बीजेपी एवं जेडीयू की एनडीए सरकार को समर्थन दिया था।

महागठबंधन के नेताओं ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से बुधवार को मुलाकात कर बागी विधायकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध पत्र सौंपा। इस दौरान राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, विधायक रणविजय साहू, कांग्रेस की प्रतिमा देवी सहित वामदलों के विधायक भी शामिल रहे।

महागठबंधन द्वारा जिन बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है, उनमें आरजेडी से नीलम देवी (मोकामा), चेतन आनंद (शिवहर), प्रह्लाद यादव (सूर्यगढ़ा) और संगीता कुमारी का नाम शामिल है। वहीं, कांग्रेस से मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव का नाम है। इसके अलावा एक अन्य विधायक भरत बिंद ने भी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिया था।

विधानसभा में सीटिंग अरेंजमेंट पर हुआ था विवाद

बीते नवंबर में शीतकालीन सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर विवाद हुआ था। बागी विधायकों के सत्ता पक्ष के साथ बैठने पर विपक्ष ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सीट की ओर बढ़ गए। इस पर सत्ता और विपक्षी सदस्य आमने-सामने हो गए थे। फिर सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें