wife gang raped in front of her husband in bihar people beat one miscreant बिहार में पति के सामने पत्नी से गैंगरेप, लूटपाट कर भाग रहे एक हैवान को गांव वालों ने पीटा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़wife gang raped in front of her husband in bihar people beat one miscreant

बिहार में पति के सामने पत्नी से गैंगरेप, लूटपाट कर भाग रहे एक हैवान को गांव वालों ने पीटा

  • हिलसा डीएसपी टू गोपाल कृष्ण ने बताया कि दंपति जब अपने रिश्तेदार के घर से बाइक से लौट रहे थे, तो रास्ते में दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और पिस्तौल का भय दिखाकर लूटपाट करने लगे। जब पति ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की तथा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, इस्लामपुर, बिहारशरीफWed, 2 April 2025 08:20 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में पति के सामने पत्नी से गैंगरेप, लूटपाट कर भाग रहे एक हैवान को गांव वालों ने पीटा

बिहार में पति के सामने ही पत्नी से गैंगरेप का मामला सामने आया है। बिहारशरीफ जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के पास रविवार को लूटपाट के दौरान पति के सामने महिला के साथ दो बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, दूसरे आरोपी को पकड़ने गांव गयी औंगारी थाने की पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया।

हिलसा डीएसपी टू गोपाल कृष्ण ने बताया कि दंपति जब अपने रिश्तेदार के घर से बाइक से लौट रहे थे, तो रास्ते में दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और पिस्तौल का भय दिखाकर लूटपाट करने लगे। जब पति ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की तथा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। एक अपराधी को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। जबकि, दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा।

ये भी पढ़ें:बिहार में महादलित लड़की से गैंगरेप, नाबालिग समेत चार आरोपी पकड़ाए
ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ी फेरबदल, 40 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति

पकड़ा गया बदमाश खुदागंज थाना क्षेत्र के शोभा बिगहा निवासी कौशलेंद्र कुमार उर्फ सन्नी कुमार है। जबकि, दूसरा फरार आरोपी इस्लामपुर के वेशवक गांव निवासी सौदागर बिन्द है। उसके ठिकानों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। महिला का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने भी कई महत्वपूर्व साक्ष्य जुटाये हैं।

लूट लिये 50 हजार नगद व आभूषण

डीएसपी ने बताया कि बदमाशों ने पति से नगद 50990 रुपए एवं महिला से हजारों रूपए मूल्य का आभूषण लूट लिये थे। गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर संजय पासवान,थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, पुअनि हरिनन्दन कुमार के साथ पुलिस बल शामिल थे।

ये भी पढ़ें:बिजली कंपनियां 3 साल में 4000 पदों पर करेंगी भर्तियां, इंजीनियरों की भी बहाली