Hindi Newsबिहार न्यूज़Whoever needs to be killed kill him Pappu Yadav pain after Lawrence threat

हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजार...जिसे मारना है, मार दे; लॉरेंस की धमकी के बाद पप्पू यादव का छलका दर्द

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का दर्द छलक पड़ा। उन्होने कहा कि गृहमंत्रालय से लेकर डीजीपी, आईजी तक सुरक्षा की गुहार लगाई, लेकिन अभी तक सिक्योरिटी नहीं मिली है। मैंने अब सुरक्षा वापस लेने की चिट्ठी लिख दी है। जिसे मारना है, मार दे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 29 Oct 2024 07:06 PM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वोई से धमकी मिलने के बाद आज उनका दर्द छलक पड़ा। पप्पू यादव ने कहा कि गृह मंत्रालय से लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डीजीपी, आईजी, एसपी तक से सुरक्षा की गुहार लगा चुका हूं। लेकिन अभी तक कोई सिक्योरिटी नहीं मिली है। मैं तो कहता हूं, जो सुरक्षा है, वो भी वापस ले लो। जिसे मारना है, मार दे। मैंने तो चिट्ठी लिख दी है, कि आप सुरक्षा वापस ले लीजिए।

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के आसपास रहने वाले जो लोग हैं, वो नहीं चाहते कि वो मुझसे मिलें। ऐसे लोग जमीन माफिया से मिले हैं। मैंने तो चीफ सेक्रेटरी से लेकर डीजीपी, आईजी तक से बात की। उनका काम है धमकी देना, मैं अपना काम कर रहा हूं, हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजार। मैंने तो चिट्ठी लिख दी है, कि आप अपनी सुरक्षा हटा लीजिए। मुझे आपकी सुरक्षा नहीं चाहिए। अभी भी मेरे पास कोई सिक्योरिटी नहीं है। जिसको मारना है, आकर मार दे। लेकिन सच्चाई के रास्ते से नहीं हटाऊंगा। सदन और सदन के बाहर लोगों की जो जिम्मेदारी दी गई है, वो काम करूंगा। देश की जनता मेरे लिए भगवान है, उसे मैं इंसान नहीं मानता। उसकी मदद मरते दम तक करूंगा। मेरा किसी से निजी झगड़ा नहीं है, हालांकि देश के किसी नागरिक पर यदि कोई संकट आता है तो हम उनके साथ खड़े हैं।

ये भी पढ़ें:नीतीश मिलने का समय नहीं दे रहे, लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद बोले पप्पू यादव

आपको बता दें हाल ही में फोन पर पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग की तरफ से धमकी भरा कॉल आया था। जिसमें एक्स पर लॉरेंस को लेकर किए गए कमेंट्स का जिक्र किया गया था। और जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर वाई कैटेगरी से जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग की थी। दरअसल अपनी पोस्ट में पप्पू यादव ने लॉरेंस को दो टके का अपराधी बताया था। और 24 घंटे में उसके पूरे नेटवर्क को खत्म करने की बात कही थी। हाल ही में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से भी पप्पू यादव ने मुलाकात की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें