Hindi Newsबिहार न्यूज़Pappu Yadav says Nitish Kumar not giving time to meet him after Lawrence Bishnoi threat

नीतीश मुझे मिलने का समय नहीं दे रहे, लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद बोले पप्पू यादव

लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हाथी चले बाजार तो कुत्ते भौंके हजार। उनकी किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटना, एएनआईTue, 29 Oct 2024 10:07 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद सियासी पारा गर्माया हुआ है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की है। वहीं, अब उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें मिलने का समय नहीं दे रहे हैं। उन्होंने सीएम के निजी सचिव से लेकर राज्य के मुख्य सचिव को भी फोन किया लेकिन नीतीश से मीटिंग तय नहीं हो सकी। लॉरेंस गैंग की धमकी पर सांसद ने कहा कि उनकी किसी से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। वे सिर्फ वैचारिक बात करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें देना सरकार का विशेषाधिकार है।

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सोमवार को कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई में उन्होंने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं। उन्हें नहीं पता कि कौन धमकी दे रहा है। धमकी मिलने के बाद भी वे मुंबई गए और एक्टर सलमान खान एवं बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिले। सांसद ने कहा कि कई बार उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की कोशिश की, लेकिन मीटिंग नहीं हो पाई। उन्होंने आला अधिकारियों से कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है, मगर उनकी बात को अनसुना कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:पप्पू यादव की अमित शाह से सुरक्षा बढ़ाने की मांग, लॉरेंस गैंग ने दी है धमकी
ये भी पढ़ें:लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पप्पू यादव को धमकाया, UAE से थ्रेट कॉल, दो टके का कहा था

पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में बिहार के डीजीपी, पूर्णिया के आईजी और एसपी से भी बात की है। उन्होंने सीएम नीतीश पर आरोप लगाया कि वे उन लोगों को सुरक्षा दे रहे हैं, जिन्हें इसकी जरूरत नहीं है। मगर जो लोग सरकार में नहीं हैं, उन्हें वे समय तक नहीं दे रहे हैं। सांसद ने कहा कि उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की है और उन्हें पत्र लिखा है।

बता दें कि पिछले दिनों बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ पोस्ट किया था। इसके बाद गैंगस्टर की ओर से उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसका एक ऑडियो भी सामने आया है। धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी वाई श्रेणी की सुरक्षा को जेड श्रेणी की करने की मांग की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें