Hindi Newsबिहार न्यूज़Who drinks alcohol It will soon be known there are 7 leaders of the Grand Alliance says Minister Dilip Jaiswal

शराब कौन पीता है? जल्द पता चलेगा, महागठबंधन के ही 6-7 नेता हैं; मंत्री दिलीप जायसवाल का खुलासा

बिहार में शराब पर जारी सियासत के बीच बिहा बीजेपी के अध्यक्ष सह मंत्री दिलीप जायसवाल ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होने कहा कि शराब कौन पीता है? ये बहुत जल्द पता चल जाएगा। महागठबंधन के ही 6-7 नेता हैं। विभाग लिस्ट भी जारी करेगा।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 29 Oct 2024 03:09 PM
share Share

बिहार में शराब पर सियासत पूरे शबाब पर है। जहरीली शराबकांड के बाद से लगातार विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है। शराबबंदी को लागू कराने में सरकार को विफल बता रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तो ये आरोप लगाया था कि सरकार ही बिहार में शराब बिकवा रही है। और नीतीश राज में ही शराबबंदी से पहले पंचायतों तक में शराब की दुकानें खोली गई थी। जिस पर अब राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन पर निशाना साधा है।

दिलीप जायसवाल ने कहा कि बहुत जल्द पता चल जाएगा, कि शराब कौन पीता है। विभाग ही इसकी लिस्ट जारी करेगा। महागठबंधन के ही 6-7 नेता हैं, जो शराब पीते हैं। हालांकि उन्होने नेताओं के नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन ये जरूर कहा कि लिस्ट जल्द जारी होगी।

उन्होने कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर रोजगार और स्वरोजगार की ओर काम कर रही है। भारत ही ऐसा देश है, जहां गरीब भी मोबाइल इस्तेमाल कर रहा है। गरीब भूखे पेट नहीं सो रहा है। मोदी सरकार से पहले रोज अखबारों में निकलता था, कि भूख से लोगों की मौत हो रही है। आज 140 करोड़ का देश शांति से जी रहा है। गरीब भी फेसबुक यूज कर रहा है। देश विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है, बस चिंता ये है कि किसी की नजर न लगे।

ये भी पढ़ें:सरकार ही बिकवा रही शराब, मुख्यमंत्री से नहीं संभल रहा बिहार; बोले तेजस्वी यादव

बिहार में शराब पर सियासत पूरे शबाब पर है। जहरीली शराबकांड के बाद से लगातार विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है। और शराबबंदी को लागू करने में सरकार को विफल बता रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तो ये आरोप लगाया था कि सरकार ही बिहार में शराब बिकवा रही है। और नीतीशराज में ही शराबबंदी से पहले पंचायतों तक में शराब की दुकानें खोली गई थी। जिस पर अब राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन पर निशाना साधा है।

दिलीप जायसवाल ने कहा कि बहुत जल्द पता चल जाएगा, कि शराब कौन पीता है। विभाग ही इसकी लिस्ट जारी करेगा। महागठबंधन के ही 6-7 नेता हैं, जो शराब पीते हैं। हालांकि उन्होने नेताओं के नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन ये जरूर कहा कि लिस्ट जल्द जारी होगी। उन्होने कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर रोजगार और स्वरोजगार की ओर काम कर रही है। भारत ही ऐसा देश है, जहां गरीब भी मोबाइल इस्तेमाल कर रहा है। गरीब भूखे पेट नहीं सो रहा है। मोदी सरकार से पहले रोज अखबारों में निकलता था, कि भूख से लोगों की मौत हो रही है। आज 140 करोड़ का देश शांति से जी रहा है। गरीब भी फेसबुक यूज कर रहा है। देश विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है, बस चिंता ये है कि किसी की नजर न लगे।

|#+|

आपको बता दें बीते दिनों जहरीली शराबकांड में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। जिसमें सीवान, सारण और गोपालगंज के लोग शामिल थे। शराबकांड पर विपक्ष ने जमकर नीतीश सरकार को घेरा था। तेजस्वी ने कहा था कि मुख्यमंत्री से बिहार संभल नहीं रहा है। वहीं तेजस्वी के बड़े भाई और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा था कि अगर सरकार ईमानदारी से बड़े-बड़े अफसरों के घर पर छापा मारे, तो शराब की बोतलें निकलेंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें