लालू किसे निकाल रहे, किसे रख रहे? ये परिवार की राजनीति है; तेज प्रताप पर बोले प्रशांत किशोर
तेज प्रताप को आरजेडी से 6 साल के निष्कासन के मामले पर प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू यादव किसे निकालते हैं, किसे परिवार में रखते हैं। इससे बिहार को क्या लेना-देना है। ये परिवार की राजनीति है।
आरजेडी चीफ लालू यादव द्वारा तेज प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किए जाने को लेकर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि लालू यादव किसे निकालते हैं, किसे परिवार में रखते हैं। इससे बिहार को क्या लेना-देना है। क्या वे तेजस्वी को छोड़कर यादव जाति से किसी दूसरे योग्य व्यक्ति को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर सकते हैं। पीके ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर लालू यादव जाति से किसी को सीएम का फेस घोषित करते हैं तो जन सुराज उनका समर्थन करेगा।
प्रशांत किशोर ने आरजेडी को परिवार वाली पार्टी बताते हुए कहा कि जाति की राजनीति करने वाली ये पार्टियां परिवार की राजनीति कर रही हैं. बच्चों की राजनीति कर रही हैं. लालू यादव कभी किसी दूसरे काबिल यादव को आगे नहीं होने दे सकते हैं। ऐसे में तेज प्रताप को पार्टी से निकालने से बिहार का क्या लेना-देना है।
आपको बता दें राजद चीफ लालू यादव ने तेज प्रताप के रिलेशनशिप वाले पोस्ट के बाद एक्शन लेते हुए बड़े बेटे को आरजेडी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। वहीं परिवार से भी दूर कर दिया है। उन्होने कहा कि बड़े बेटे की गतिविधि, लोक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। इस लिए उसे पार्टी और परिवार से दूर किया जाता है।