Railway Passenger Welfare Committee Meeting Demands for Station Development and Regular Stops यात्री सुविधा बहाल करने के सवाल पर डुमरांव में होगा धरना, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsRailway Passenger Welfare Committee Meeting Demands for Station Development and Regular Stops

यात्री सुविधा बहाल करने के सवाल पर डुमरांव में होगा धरना

डुमरांव में रेल यात्री कल्याण समिति की मासिक बैठक हुई। बैठक में डुमरांव स्टेशन पर पटना-कोटा एक्सप्रेस का नियमित ठहराव और अन्य गाड़ियों के पुनः परिचालन की मांग की गई। अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 25 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
यात्री सुविधा बहाल करने के सवाल पर डुमरांव में होगा धरना

कई निर्णय रेल यात्री कल्याण समिति की बैठक में स्टेशन के विकास पर जोर डुमरांव में पटना-कोटा के नियमित ठहराव का समिति में उठा मुद्दा डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। रेलयात्री कल्याण समिति के डुमरांव शाखा की मासिक समीक्षात्मक बैठक रविवार को डुमरांव के कपिलमुनि द्वार के समीप हुई। अध्यक्षता रामजी प्रसाद और संचालन रामबाबू कुशवाहा ने किया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में विगत माह के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुये आगामी माह के लिए बृहत कार्य योजना तैयार की गई। सर्वसम्मति से डुमरांव स्टेशन पर पटना कुर्ला एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस का यथाशीघ्र ठहराव और पटना मथुरा कोटा एक्सप्रेस का डुमरांव स्टेशन पर नियमित रूप से ठहराव की मांग की गई।

समिति के सदस्यों ने कहा कि कोरोना काल से पूर्व चलने वाली गाड़ियां जैसे जनता एक्सप्रेस, अपर इंडिया एक्सप्रेस, लाल किला एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस व हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस के बंद हो जाने के चलते सभी स्टेशनों के राजस्व में काफी क्षति हुई है। मांग उठा कि रेल मंत्रालय बंद गाड़ियों का पुनः परिचालन शुरु करें या उसके बदले वैकल्पिक व्यवस्था करें। बैठक में सर्वसम्मति से दयाशंकर सिंह उर्फ छोटे सिंह को डुमरांव शाखा का उपाध्यक्ष व रामजी प्रसाद को डुमरांव शाखा का नगर संयोजक मनोनीत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि रेलयात्रियों की मूलभूत सुविधाओं की बहाली और रेलवे स्टेशनों का समुचित विकास नहीं हुआ तो रेल मंत्रालय को चैन की नींद सोने नहीं दिया जाएगा। जून माह में गाड़ियों के ठहराव और मूलभूत सुविधाओं की बहाली के लिए डुमरांव स्टेशन पर धरना दिया जाएगा। बैठक में डॉ एसके सैनी ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी अपने पदों की जिम्मेवारी को समझे। रेलयात्रियों की समस्याओं का समाधान करना ही समिति का मुख्य उद्देश्य है। बैठक में कमल चौरसिया, भुवर सिद्दीकी, राम आसरे यादव उर्फ भुवर यादव, मुन्ना मियां, नीलु कुमारी, रामबाबू कुशवाहा छोटे सिंह और विनय सिंह थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।