Hindi Newsबिहार न्यूज़Where will the children of Bihar go If government does not listen to us Rabri Devi spoke in support of BPSC candidates

बिहार के बच्चे कहां जाएंगे? सरकार हमारी नहीं सुनती, तो... BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में बोलीं राबड़ी देवी

बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुआ लाठीचार्ज के खिलाफ राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि नौजवान लड़का कहां जाएगा, बिहार से बाहर जाता है तो, बाहर में मारपीट होता है भगाता है लोग यहां भी लाठीचार्ज करिएगा तो कहां जाएगा? सरकार को इस मामले पर विचार करना चाहिए।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 7 Dec 2024 04:17 PM
share Share
Follow Us on

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन पद्धति के विरोध में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में बीपीएससी दफ्तर जा रहे अभ्यर्थियों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी, जिनमें कुछ को चोट लगी हैं। जिसके बाद इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है। अब छात्रों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में नेता विपक्ष राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार को घेरा है। उन्होने कहा कि बिहार के नौजवान बाहर जाते हैं, तब भी उनके साथ मारपीट की जाती है और यहां भी उन पर लाठी बरसाई जा रही है तो आखिरी वो कहां जाएंगे।

राबड़ी देवी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि, हम लोग आवाज उठाते हैं तो कोई सुनवाई नहीं होती है। हमलोग तो आवाज उठाए ही हैं। सरकार को इस पर कार्रवाई करना चाहिए। सभी अभ्यर्थी नौजवान हैं, बेरोजगार हैं। रोजगार के लिए धरना प्रदर्शन करते हैं, तो उन पर लाठी बरसाई जा रही हैं। धरना प्रदर्शन करने का सबको हक है। इस पर सरकार को विचार करना चाहिए।

राबड़ी ने कहा कि नौजवान लड़का कहां जाएगा, बिहार से बाहर जाता है तो, बाहर में मारपीट होता है भगाता है लोग यहां भी लाठीचार्ज करिएगा तो कहां जाएगा? तेजस्वी यादव के द्वारा इस मामले में उठाए जा रहे सवाल को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि विपक्ष के नेता हैं तो आवाज उठाएंगे ही। सरकार को ये मामला देखना चाहिए।

ये भी पढ़ें:जिनकी राजनीति से रिटायर…BPSC छात्रों की पिटाई पर तेजस्वी ने नीतीश को लपेटा

आपको बता दें शुक्रवार को अभ्यर्थी हाथों में तख्तियां लेकर ’एक शिफ्ट, एक पेपर’ के नारे लगा रहे थे, और बीपीएससी दफ्तर की ओर बढ़ने लगे, बेली रोड को जाम कर दिया। इससे काफी देर तक यातायात बाधित रहा। पहले पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन अभ्यर्थी मुख्य सड़क से हटने को तैयार नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस दौरान अभ्यर्थी चप्पल-जूता छोड़कर भागे। इस दौरान कई छात्रों को चोटें भी आईं थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें