Hindi Newsबिहार न्यूज़When Sitamarhi DM Richie Pandey became singer SP Manoj Kumar could not prevent himself

Video देखें: जब सिंगर बन गए सीतामढ़ी के DM रिची पांडे, SP मनोज कुमार भी खुद को रोक न सके

सीतामढ़ीके डीएम रिची पांडे और एसपी मनोज कुमार का एक वीडियो इन दिनों खूब चर्चा में है। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में एक आईएएस और एक आईपीएस पदाधिकारी का बिल्कुल नया चेहरा दिख रहा है। दोनों अधिकारी स्टेज पर प्रोफेशन सिंगर की तरह गाना गाते दिख रहे हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 02:16 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के सीतामढ़ी जिले के डीएम रिची पांडे और एसपी मनोज कुमार का एक वीडियो इन दिनों खूब चर्चा में है। यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो में एक आईएएस और एक आईपीएस पदाधिकारी का बिल्कुल नया चेहरा दिख रहा है। वीडियो में दोनों अधिकारी स्टेज पर प्रोफेशन सिंगर की तरह गाना गाते दिख रहे हैं। मौका सीतामढ़ी जिले के स्थापना दिवस समारोह का है।

दरअसल बुधवार को सीतामढ़ी जिला के स्थापना दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। प्रोग्राम में कलाकार एक से बढ़कर एक प्रस्तूति दे रहे थे और वहां समारोह के श्रोताओं का मनोरंजन कर रहे थे। दर्शक दीर्घा में सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडे, एसपी मनोज कुमार समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद थे। डीएम साहब कलाकारों के गानों पर झूमते हुए खुद को रोक नहीं पाए। उठे, मंच पर पहुंच गए और माइक थाम लिया। उनके साथ युगलबंदी के लिए एसपी मनोज कुमार भी मंच पर पहुंच गए। फिर दोनों ने एक से बढ़ कर एक देशभक्ति गानों से ऐसा शमा बांधा कि माहौल बदल गया। अधिकारियों में अपने गानों से जमकर तालियां भी बटोरी।

डीएम रिची पांडे और एसपी मनोज कुमार ने बॉर्डर फिल्म का प्रसिद्ध गाना संदेशे आते हैं भी गाया। गाने पर दोनों अधिकारियों के सुर इतने सधे हुए थे कि दर्शक झूम उठे। इस गाने के बोल पर कई लोग भावुक हो गए। दोनों अधिकारियों की जुगलबंदी को देखकर समारोह देख रहे लोगों ने तालियां बजाकर बधाई दी। रिची पांडे पहले भी गाना गाकर वायरल हो चुके हैं। पटना में डीडीसी रहते उन्होंने एक बेहतरी गीत गाया था जिसका वीडियो वायरल हुआ। एक बार फिर ऑरकेस्ट्रा की धुन पर गाना गाकर डीएम साहब चर्चा में हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें