Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़What did both the Deputy CMs do in eight months Bihar is not being controlled by CM Tejashwi Yadav said

आठ महीने में दोनों डिप्टी सीएम ने क्या किया? CM से नहीं संभल रहा बिहार; बोले तेजस्वी यादव

मुजफ्फरपुर में कार्यकर्ता जनसंवाद के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम पर जुबानी हमला किया। उन्होने कहा कि सीएम से अब बिहार नहीं संभल रहा। बिहार में एनडीए की सरकार बने आठ महीने से अधिक हो गए हैं। दोनों उप मुख्यमंत्री ने इस दौरान क्या किया, बताएं।

sandeep हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाताMon, 16 Sep 2024 02:44 PM
share Share

आरजेडी कार्यकर्ता जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। सोमवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि डबल इंजन की सरकार किसी की सुन नहीं रही, इससे लोग परेशान हैं। कहा, प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है। मुजफ्फरपुर में हत्या, बैंक लूट, अपहरण, रेप आदि की घटनाएं बढ़ी हैं। पुलिस सिर्फ शराब के पीछे भाग रही है। अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो चुका है। सीएम से अब बिहार नहीं संभल रहा। राज्य में क्या हो रहा है, यह उन्हें नहीं दिख रहा है।

दोनों डिप्टी सीएम ने आठ माह में क्या किया, बताएं

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बने आठ महीने से अधिक हो गए हैं। दोनों उप मुख्यमंत्री ने इस दौरान क्या किया है, यह बताएं। मुजफ्फरपुर सांसद की भी प्रोग्रेस रिपोर्ट शून्य है। वह अपने 100 दिनों के कार्यकाल में मुजफ्फरपुर को क्या दिए, यह बताएं।

सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग में दरार पर सवाल

तेजस्वी ने कहा कि मैंने स्वास्थ्य मंत्री रहते एसकेएमसीएच की स्थिति को सुधारने का काम किया। लेकिन, अभी चालू हुए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की नई बिल्डिंग में दरार आ गई है। उन्होंने भूमि सर्वेक्षण प्रक्रिया और सरल करने को कहा। स्मार्ट मीटर, भ्रष्टाचार और पुलिसिंग पर भी गंभीर सवाल उठाए।

ये भी पढ़े:CID तो इनपुट देता ही है...,जासूसी का आरोप लगाने वाले तेजस्वी को JDU का जवाब

अपने ही वादे से मुकर जाती है केंद्र सरकार

तेजस्वी ने कहा कि केंद्र के नेता सिर्फ हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद और पाकिस्तान बांग्लादेश कर रहे हैं। केंद्र पर आरोप लगाया कि रेपिस्ट और भ्रष्टाचारी को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। कहा कि वोट लेने के समय स्पेशल पैकेज देने की वकालत करते हैं और जब मौका आया तो अपने ही वादे से मुकर गये। स्वतंत्र रेलवे बजट भी बंद कर दिया। 50 ट्रेन बंद कर एक ट्रेन चला दिये। भाड़ा भी अधिक वसूल रहे। सुविधा के नाम पर छह-छह घंटे ट्रेनें लेट चल रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें