11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आई बाराती बस, 2 की मौत 17 झुलसे; बिहार कहां हुआ दर्दनाक हादसा
11 हजार बोल्ट का बिजली का तार बारातियों से भरी बस में सट जाने से यह हादसा हुआ जिसमें बारातियों की मौत हो गई। घटना में 17 लोग जख्मी हो गए।

बिहार के बांका में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो बारातियों की मौत हो गई तो 17 अन्य झुलस गए। घटना कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चिड़ैयामोड़-डैम रोड में जयपुर थाना क्षेत्र के बाराकोला गांव के समीप हुई। 11 हजार बोल्ट का बिजली का तार बारातियों से भरी बस में सट जाने से यह हादसा हुआ। सोमवार सुबह करीब 10 बजे की घटना बताई जा रही है। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
मृतकों की पहचान जिले के बौंसी थाना अंतर्गत सांगा पंचायत के कुमरभार गांव के अजबलाल सिंह का पुत्र संतोष कुमार सिंह (14) एवं तेलियाकुरा गांव के कटकी पहाड़िया (45) के रूप में हुई है। जबकि जख्मी में कुमरभार गांव के गोवर्धन सिंह का पुत्री लक्ष्मी (5), बासुदेव सिंह का पुत्र दिलीप कुमार (30), बौंसी थाना क्षेत्र के महगुड़ी निवासी अशोक मरांडी का पुत्र मुकेश कुमार मरांडी (25), झारखंड के दुमका सदर थाना अंतर्गत चौकीतरी गांव के नंदकिशोर राय का पुत्र शिव कुमार (8) आदि शामिल है।
जानकारी के अनुसार रविवार रात बौंसी थाना क्षेत्र के कुमरभार गांव के भैरो सिंह के पुत्र शंकर सिंह की बारात जयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत के कालाडंडा गांव आई थी। सोमवार सुबह लगभग 25 की संख्या में बाराती बस द्वारा वापस कुमरभार लौट रहे थे। इसी दौरान बाराकोला गांव के समीप सड़क के ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट की तार के संपर्क में बस आ गई। जिससे पूरी बस में करंट दौड़ गई। घटना में सभी बाराती गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी सभी को जयपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टर द्वारा जांच कर दो बारातियों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि जख्मी 17 बारातियों का प्राथमिक उपचार कर घटना में गंभीर रूप से जख्मी 5 लोगों को कटोरिया और 5 लोगों को देवघर रेफर कर दिया गया। फिलहाल जख्मी सभी का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है वहीं स्थानीय लोग सहित पीड़ित परिजन बिजली विभाग की लापरवाही पर आक्रोश जता रहे हैं।।