Hindi Newsबिहार न्यूज़Weather changed in bihar possibility of rain in these districts in 24 hours thunderstorm with lightning

Bihar Weather:बदला मौसम का मिजाज, 24 घंटे में इन जिलों में बारिश की संभावना; गरज के साथ ठनका के आसार

  • मौसम विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इस दौरान गरज के साथ ठंड का गिरने की भी संभावना है। हवा की गति बीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 09:43 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Weather:बदला मौसम का मिजाज, 24 घंटे में इन जिलों में बारिश की संभावना; गरज के साथ ठनका के आसार

Bihar Weather Update: पिछले कई दिनों की गर्मी के बाद बिहार का मौसम एक बार फिर खुशनुमा होने वाला है। मौसम विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इस दौरान गरज के साथ ठंड का गिरने की भी संभावना है। हवा की गति बीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। मौसम विभाग ने किसानों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कृषि कार्य के दौरान मौसम को लेकर सतर्क रहें। बारिश से आम और लीची की फसल को नुकसान होगा।

जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गयी है उनमें किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, मधेपुरा और जमुई शामिल हैं। बताया गया है कि अगले 24 घंटों में इन जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इसके साथ साथ तेज गरज से ठनका गिरने की संभावना भी जताई गयी है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि इन जिलों में 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की दर से हवा भी चलेगी।

आम और लीची की फसल के लिए यह बारिश और हवा घातक साबित होगी। हवा और बारिश से मंजर को नुकसान पहुंचेगा जिससे इन फलों के उत्पादन में गिरावट आ सकती है। किसानों को खास तौर पर जागरुक और सतर्क रहने की चेतावनी दी गयी है। मौसम के मिजाज को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट कर दिया गया है।

कहा जा रहा था कि बिहार में समय से पहले गर्मी आ गई है। दरअसल फरवरी के अंतिम सप्ताह से मौसम में तल्खी शुरू हो गई। मार्च के पहले सप्ताह में तेज हवा का बहाव भी शुरू हो गई। गर्मी बढ़ने से लीची और गेहूं की फसल को नुकसान हो रहा था। लेकिन पटना समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गयी। बताया गया है कि अगले दो से तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें