Hindi Newsबिहार न्यूज़We were also waiting for the police lathi charge this is the attitude of the government said Shakeel Ahmed

हम लोग भी पुलिस लाठीचार्ज का इंतजार कर रहे थे... सरकार का यही रवैया है, बोले शकील अहमद

BPSC छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस और वाम दल के विधायकों ने राजभवन मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने कई बार उन्हें रोका, धक्कामुक्की हुई, सड़क पर धरना शुरू हो गया। इस दौरान कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने कहा कि हम लोग भी लाठीचार्ज का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि इस सरकार का यही रवैया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 31 Dec 2024 05:10 PM
share Share
Follow Us on

बीपीएससी रीएग्जाम की मांग और अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में महागठबंधन ने राजभवन मार्च निकाला। जिसमें कांग्रेस और वामदलों के विधायक समेत नेता शामिल हुए। जिन्हें कई बार पुलिस ने रोका। जिसके चलते सड़क पर ही धरना शुरू हो गया। इस दौरान कांग्रेस विधायक शहील अहमद खान ने नीतीश सरकार पर हमला बोला। उन्होने कहा कि बिहार सरकार छात्रों को न्याय नहीं दे पा रही है., वो छात्रों की आवाज को दबाने की कोशिश करेंगे तो विपक्ष इसका विरोध करेगा। हम लोग भी पुलिसलाठीचार्ज का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि सरकार का यही रवैया है।

शकील अहमद ने कहा कि बिहार सरकार छात्रों और जनता को न्याय देने में विफल रही है। जब न्याय की आवाज दबाई जाएगी, तो विपक्ष उनकी आवाज बनेगा। राजभवन मार्च का यही मकसद है। पुलिस ने हमें कई बार रोका। बिहार सरकार को छात्रों की बात सुननी चाहिए। हम लोग खुद लाठीचार्ज का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि सरकार का यही रवैया है। अगर आप बुनियादी मुद्दे पर आवाज उठाएंगे तो लाठीचार्ज किया जाएगा। बिहार सरकार का ये रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है।

आपको बता दें कांग्रेस और वाम दल के पैदल मार्च को पुलिस ने कई जगह रोका। जिसके चलते धक्कामुक्की भी हुई, सड़क पर धरना शुरू हो गया। विधायक राजभवन तक मार्च निकालने की जिद पर अड़े थे। जिसके बाद विधायकों के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस गाड़ी में बैठाकर राजभवन ले गई। हालांकि इस मार्च में आरजेडी के विधायक और नेता शामिल नहीं हुए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें