Hindi Newsबिहार न्यूज़watch video of stampede in sideshwar nath mandir jahanabad

VIDEO : देखिए एक-दूसरे पर गिरते लोग, निकली चीख तो लगी भागने की होड़; जहानाबाद के मंदिर में यूं मची भगदड़

मंदिर में मौजूद भक्त बदहवाश होकर इधर-उधर भागने लगते हैं। कुछ लोग जमीन पर गिरते भी नजर आ रहे हैं। हो-हल्ला के बीच इस वीडियो में 'भागो' की आवाज को भी सुना जा सकता है। दिल दहला देने वाले इस वीडियो में महिलाएं भी नजर आ रही हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 13 Aug 2024 01:49 PM
share Share

बिहार के जहानाबाद जिले में स्थित सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में हुई भगदड़ में 8 लोगों की जान चली गई। कई लोग इस घटना में कई लोग घायल हुए। मंदिर में यह भगदड़ कैसे हुई? इसे लेकर अब तक अलग-अलग बातें कही जा रही हैं। इस बीच बराबर पहाड़ पर स्थित सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में हुई इस भगदड़ का एक वीडियो भी सामने आय़ा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि वहां भगदड़ के दौरान किस तरह के हालात थे।

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि वहां काफी ज्यादा भीड़ है। इस भीड़ में महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी शामिल हैं। वीडियो में दिख रहा है कि अचानक वहां भगदड़ जैसे हालात बनते हैं और फिर लोग एक-दूसरे पर गिरने लगते हैं। लोगों के एक-दूसरे पर गिरते ही चीख-पुकार मच जाता है। इसके बाद यह भीड़ अचानक से पूरी तरह बेकाबू हो जाती है।

मंदिर में मौजूद भक्त बदहवाश होकर इधर-उधर भागने लगते हैं। कुछ लोग जमीन पर गिरते भी नजर आ रहे हैं। हो-हल्ला के बीच इस वीडियो में 'भागो' की आवाज को भी सुना जा सकता है। दिल दहला देने वाले इस वीडियो में महिलाएं भी नजर आ रही हैं। इसके अलावा लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर उन्हें खींचते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में भारी शोर-शराबे और हंगामे को भी स्पष्ट सुना जा सकता है।

देखें वीडियो - :

 

 

बता दें कि जहानाबाद जिले के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में रविवार देर रात भगदड़ मचने से कम से कम 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, नीतीश ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने इस हादसे में घायल श्रद्धालुओं का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 

घटना को लेकर जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने कहा था, 'प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कांवड़ियों में किसी चीज को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद उनके बीच कहासुनी और हाथापाई हुई, जिससे मंदिर में भगदड़ मच गई। हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों का कहना था कि कांवड़ियों के एक समूह और मंदिर के बाहर फूल विक्रेताओं के बीच तीखी बहस के कारण भगदड़ मची।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें