Hindi Newsबिहार न्यूज़Warrior honor to those giving information about illegal mining monitoring of sand ghats by helicopter Says Vijay Sinha

अवैध खनन की सूचना देने वालों को योद्धा सम्मान, हेलीकॉप्टर से बालू घाटों की निगरानी, डिप्टी CM विजय सिन्हा का ऐलान

बिहार में बालू माफिया और अफसर की गठजोड़ की जांच होगी। खनन गतिविधियों को पारदर्शी बनाने के लिए इसे आमजनों से भी जोड़ा गया है। लोगों की सूचनाओं पर नियमित कार्रवाई की जा रही है। लोगों की पहचान गुप्त रखी जा रही है। ऐसे लोगों को बिहार योद्धा पुरस्कार से सम्मानित करने की भी योजना है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाFri, 22 Nov 2024 09:35 PM
share Share

खनन विभाग बालू माफियाओं और भ्रष्ट पदाधिकारियों की संलिप्तता की जांच कराएगा। खनन उद्योग में भ्रष्टाचार और राजस्व हानि के वाहकों पर कार्रवाई की जाएगी। उपमुख्यमंत्री सह खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। विभाग को खनन अधिकारियों और संवेदकों के मिलीभगत की जानकारी लगातार मिल रही है। विभाग सभी मामलों पर समीक्षा कर कार्रवाई करेगा।

खनन क्षेत्र के राजस्व संग्रह को दोगुना करना हमारा लक्ष्य है। हेलिकॉप्टर से बालू घाटों की औचक निगरानी की जाएगी। शुक्रवार को जारी बयान में उन्होंने बताया कि खनन गतिविधियों को पारदर्शी बनाने के लिए इसे आमजनों से भी जोड़ा गया है। लोगों की सूचनाओं पर नियमित कार्रवाई की जा रही है। लोगों की पहचान गुप्त रखी जा रही है। ऐसे लोगों को बिहार योद्धा पुरस्कार से सम्मानित करने की भी योजना है।

ये भी पढ़ें:शर्म आनी चाहिए, लालू यादव को भारत रत्न की मांग पर भड़के विजय सिन्हा

विभाग ने व्हाट्सएप नंबर 9472238821 भी जारी किया है। इस पर लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विगत 10 महीनों में सरकार के प्रयास से राजस्व संग्रह को लगभग दोगुना किया गया है। खनिज लदे वाहनों के जाम में फंसने, यांत्रिक गड़बडी के कारण वाहन चालकों को होने वाली असुविधा को देखते हुए एक हेल्पलाइन नंबर 0612-2215360 जारी किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें