Ward councillor husband shot outside house in Samastipur referred to Patna in critical condition समस्तीपुर में वार्ड पार्षद के पति को घर के बाहर मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsWard councillor husband shot outside house in Samastipur referred to Patna in critical condition

समस्तीपुर में वार्ड पार्षद के पति को घर के बाहर मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

समस्तीपुर के शाह पटोरी इलाके में वार्ड पार्षद के पति को घर के बाहर बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे पटना रेफर किया गया है। हमले की वजह पुराना विवाद बताया जा रहा है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, शाह पटोरी/समस्तीपुरThu, 10 April 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
समस्तीपुर में वार्ड पार्षद के पति को घर के बाहर मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

समस्तीपुर जिल के शाह पटोरी में वार्ड पार्षद के पति को घर के बाहर बदमाशों ने गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक नगर परिषद वार्ड-2 हसनपुर सूरत टारा निवासी मोहन राय के पुत्र विकास कुमार को हमलावरों ने देसी राइफल से सीने में गोली मारी। विकास की पत्नी रेखा देवी नगर परिषद, शाहपुर पटोरी वार्ड 2 की वार्ड पार्षद हैं। गंभीर हालत में उसे अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया। वर्तमान में पटना के अस्पताल में विकास का इलाज जारी है।

गोली लगने से विकास के लीवर और आंत में गहरा जख्म हो गया है। घटना बुधवार की रात साढ़े 11 बजे की है। घटना के वक्त विकास अपने घर के पास खड़ा था। इसी दौरान उसे बदमाशों ने गोली मार दी। सूचना मिलते ही डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी, थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह, पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल से एक देसी राइफल बरामद किया है। पुलिस को अनुमान है कि इसी राइफल से विकास को गोली मारी गई।

ये भी पढ़ें:बिहार BJP चीफ दिलीप जायसवाल के आवास पर गार्ड ने सुसाइड कर लिया, खुद को गोली मारी
ये भी पढ़ें:पहले लड़की और पिता, फिर प्रेमी ने खुद को गोली मारी; रेलवे स्टेशन पर खून-खराबा

पुलिस घायल युवक के फर्द बयान की प्रतीक्षा कर रही है। डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी ने बताया कि मोहन राय के पुत्र विकास बागान का पुराना विवाद उसके पड़ोसी अरविंद राय के पुत्र पिंटू राय और उसके परिवार से चलता आ रहा है। बुधवार की रात पिंटू राय ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विकास को गोली मार दी। इस मामले में पटोरी पुलिस ने विकास के छोटे भाई को हिरासत में लिया