Hindi Newsबिहार न्यूज़villagers beat cops and took away tractor with illegal sand and driver in bihar

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर और ड्राइवर को छुड़ा ले गए गांव वाले, 3 पुलिसवालों को पीट किया जख्मी

  • पुलिस पकड़े गए ट्रैक्टर और चालक को लेकर थाने ले जा रही थी। इसी समय बालू के धंधेबाज और ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और ट्रैक्टर व चालक को छोड़ने का पुलिस पर दबाव बनाने लगा। इसी बीच पुलिस और बालू के धंधेबाज व ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। इसमें तीन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, फतेहपुरMon, 10 March 2025 06:48 AM
share Share
Follow Us on
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर और ड्राइवर को छुड़ा ले गए गांव वाले, 3 पुलिसवालों को पीट किया जख्मी

बिहार में बालू माफियाओं पर शिकंजा कसने को लेकर कई प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन उनके हौसले को अभी तक पूरी तरह तोड़ा नहीं जा सका है। गया जिले के फतेहपुर के गुरपा में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर व चालक को पकड़ कर थाना ला रही पुलिस को ग्रामीणों ने घेर लिया और जब्त ट्रैक्टर व चालक पुलिस की पकड़ से छुड़ाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हो गयी। ग्रामीणों ने पुलिस की पकड़ से बालू लदा ट्रैक्टर और चालक को छुड़ा ले कर चले गए। झड़प में तीन पुलिसकर्मी जख्मी भी हो गए। घायलों का इलाज सीएचसी में कराया गया। इस मामले में गुरपा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

बताया गया है कि गुरपा पुलिस को बालू की अवैध ढुलाई की सूचना मिली थी। सूचना पर गुरपा पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुपासिनी सड़क से चालक सहित अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा। पुलिस पकड़े ट्रैक्टर और चालक को लेकर थाने ले जा रही थी। इसी समय बालू के धंधेबाज और ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और ट्रैक्टर व चालक को छोड़ने का पुलिस पर दबाव बनाने लगा। इसी बीच पुलिस और बालू के धंधेबाज व ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। इसमें तीन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए जिसमें एसआई अबुल कलाम आजाद, एएसआई संतोष कुमार सिंह व एएसआई पवन कुमार शामिल हैं। इन सभी फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया।

ये भी पढ़ें:कंगन घाट से दीदारगंज तक पुल कब तक बनेगा, इन जगहों पर आने-जाने में होगी सुविधा
ये भी पढ़ें:धर्मशाला में अर्द्धनग्न हालत में महिला की लाश और मंदिर के पास चूड़ियां, सनसनी

बताया गया है कि बालू धंधेबाज ने ग्रामीणों के सहयोग से झड़प कर पुलिस की पकड़ से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर और पकड़ा गया चालक को छुड़ाकर अपने साथ लेता चला गया। पुलिस ने इस मामले में थाना में एफआईआर दर्ज की है। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद व दर्जनभर अज्ञात को अभियुक बनाया गया है। पुलिस मामले में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें:स्टेट हाइवे पर भी टोल टैक्स देने के लिए रहें तैयार, पथ निर्माण विभाग का प्लान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।