Hindi Newsबिहार न्यूज़vande bharat and tejas superfast special for bihar in festival season see here list and timing

वंदे भारत से लेकर तेजस सुपरफास्ट तक, दीपावली-छठ पर बिहार आने का टेंशन खत्म, देख लें स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट और टाइमिंग

गाड़ी सं. 02248 नई दिल्ली-पटना तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 29, 31 अक्टूबर, 2 और 5 नवम्बर को 08.25 बजे खुलकर उसी दिन 20.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाTue, 15 Oct 2024 06:27 AM
share Share
Follow Us on

दीपावली और छठ पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर कई विशेष ट्रेनें चलेंगी। इसी कड़ी में पटना और दिल्ली के बीच 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस और 02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल चलेगी। पिछले साल भी वंदे भारत स्पेशल ट्रेनें चली थीं, लेकिन इस बार किराया सात सौ रुपये ज्यादा है। डीडीयू-पटना-मोकामा के रास्ते नई दिल्ली से बरौनी और जयनगर के लिए एक-एक जोड़ी विशेष ट्रेनें चलेंगी।

● 30 अक्टूबर से नई दिल्ली से चलेगी वंदे भारत स्पेशल

गाड़ी संख्या 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस। गाड़ी संख्या 02252 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल 30 अक्टूबर, 01, 03 और 06 नवम्बर को नई दिल्ली से 08.25 बजे खुलकर उसी दिन 20.00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 02251 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत 31 अक्टूबर, 2, 4 एवं 7 नवम्बर को पटना से 07.30 बजे खुलकर, उसी दिन 19.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

●2. गाड़ी संख्या 02248/02247 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 02248 नई दिल्ली-पटना तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 29, 31 अक्टूबर, 2 और 5 नवम्बर को 08.25 बजे खुलकर उसी दिन 20.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 02247 पटना-नई दिल्ली तेजस 30 अक्टूबर, 1, 3 एवं 6 नवम्बर को पटना से 07.30 बजे खुलकर, उसी दिन 19.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

● 3. गाड़ी संख्या 02250/02249 दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 02250 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट 24 और 31 अक्टूबर को दिल्ली से 23.55 खुलकर अगले दिन 16.40 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 02249 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट पटना से 25 अक्टूबर एवं 1 नवम्बर, 2024 को पटना से 17.50 बजे खुलकर अगले दिन 11.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

● 4. गाड़ी संख्या 04054/04053 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल

गाड़ी संख्या 04054 नई दिल्ली-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल 27, 30 अक्टूबर, 2 एवं 5 नवम्बर को नई दिल्ली से 14.20 बजे पटना, मोकामा रुकते हुए 11.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 04053 बरौनी-नई दिल्ली फेस्टिवल 28 एवं 31 अक्टूबर, 3 एवं 6 नवम्बर को बरौनी से 12.30 बजे खुलकर मोकामा, पटना रुकते अगले दिन 09.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

● 5. गाड़ी संख्या 04052/04051 नई दिल्ली-जयनगर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल

गाड़ी सं. 04052 नई दिल्ली-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 26, 29 अक्टूबर, 1 एवं 4 नवम्बर को नई दिल्ली से 14.20 बजे खुलकर पटना, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर के रास्ते दरभंगा रुकते हुए 15.40 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 04051 जयनगर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 27 और 30 अक्टूबर, 2 एवं 5 नवम्बर को जयनगर से 18.00 बजे खुलकर दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी रुकते हुए अगले दिन 00.30 बजे मोकामा, 02.25 बजे पटना, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज एवं गोविंदपुरी रुकते हुए 18.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें