Hindi Newsबिहार न्यूज़vacancy in bihar health department for more than four thousand cho

खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का मौका, 4000 से ज्यादा CHO की बहाली; कैसे करें अप्लाई

आवेदन संबंधी जानकारी shs.bihar.gov.in पर ली जा सकती है। इसके पहले दो बार वेकेंसी जारी हुई थी। लेकिन अलग-अलग कारण से रद्द कर दी गई थी। पहली बार मार्च में वेकेंसी जारी हुई थी। फिर 21 जुलाई तक दूसरी बार आवेदन मांगा गया था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाSun, 3 Nov 2024 05:36 AM
share Share

बिहार में 4500 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की बहाली होगी। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने विज्ञापन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थियों से एक नवंबर से आवेदन मांगा गया है। यह आवेदन 21 नवंबर तक भरा जा सकता है। सभी 4500 पदों में से अनारक्षित वर्ग के लिए 979, ईडब्ल्यूएस के लिए 245, एससी 1243 एसटी 55 इबीसी 1170 और पिछड़ा वर्ग 640 पिछड़े वर्ग की महिला 168, इसमें महिलाओं के आरक्षित सीटों की संख्या 731 पद हैं। इसके लिए योग्यता बीएससी नर्सिंग रखी गई है। आवेदन संबंधी जानकारी shs.bihar.gov.in पर ली जा सकती है। इसके पहले दो बार वेकेंसी जारी हुई थी। लेकिन अलग-अलग कारण से रद्द कर दी गई थी। पहली बार मार्च में वेकेंसी जारी हुई थी। फिर 21 जुलाई तक दूसरी बार आवेदन मांगा गया था।

आयुसीमा ईडब्ल्यूएस और अनारक्षित वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष और महिलाओं के लिए 45 वर्ष है। एससी और एसटी वर्ग के पुरुष और महिलाओं के लिए अधिकतम आयुसीमा 47 वर्ष है। पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला आवेदकों के लिए आयुसीमा 45 वर्ष है।

आवेदन शुल्क अनारक्षित, इडब्ल्यूएस, पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए 500 रुपये, महिलाओं के लिए 250 रुपये लगेंगे। एससी और एसटी के पुरुषों और महिलाओं के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। दिव्यांग पुरुष और महिला आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें