Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Union government approval for 918 crores for modernization of Darbhanga Airport

918 करोड़ से चमकेगा दरभंगा एयरपोर्ट, इन सुविधाओं पर फोकस; अब तक 23 लाख ने किया सफर

उड़ान योजना के अंतर्गत दरभंगा एयरपोर्ट देश के सफलतम एयरपोर्ट में शुमार है। कम फ्लाइट होने के बावजूद यहां से लगभग 23 लाख यात्री अब तक हवाई सेवा का लाभ ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दरभंगा में अत्याधुनिक एयरपोर्ट निर्माण के लिए 918 करोड़ की बड़ी राशि की स्वीकृति दे दी है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 30 Aug 2024 06:52 AM
share Share

बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 918 करोड़ की राशि की स्वीकृति दे दी है। दरभंगा हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को सांसद सह समिति के अध्यक्ष डॉ. गोपाल जी ठाकुर की अध्यक्षता में जिला अतिथि गृह में हुई। अध्यक्ष ने यात्रियों से फ्लाइट का किराया पारदर्शिता से लेने, आवश्यक यात्री सुविधाएं बहाल करने समेत कई आवश्यक निर्देश दिये। अध्यक्ष ने दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर किये जाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार से पत्राचार करने की बात कही।

सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ गोपालजी ठाकुर ने कहा कि उड़ान योजना के अंतर्गत दरभंगा एयरपोर्ट देश के सफलतम एयरपोर्ट में शुमार है। सीमित संसाधनों व कम फ्लाइट होने के बावजूद यहां से लगभग 23 लाख यात्री अब तक हवाई सेवा का लाभ ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दरभंगा में अत्याधुनिक एयरपोर्ट निर्माण के लिए 918 करोड़ की बड़ी राशि की स्वीकृति दे दी है। यहां 572 करोड़ की लागत से 52 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है। उन्होंने मुख्य सड़क से वर्तमान एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग तक आवगमन के अलग-अलग आगमन व निकास द्वार का निर्माण करने के लिए जगह चिन्हित कर अग्रेतर कारवाई करने को कहा।

ये भी पढ़े:पटना एयरपोर्ट पर तबीयत बिगड़ी तो घुटनों के बल बैठ गया यात्री, बुलानी पड़ी एंबुले

चेयरमैन डॉ. गोपालजी ठाकुर ने एयरपोर्ट पर सुविधाओं पर ये निर्देश दिया

एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआईएसएफ को सुपुर्द किया जाए

यात्री सुविधा को और बेहतर बनाया जाए

दिव्यांगों के लिए ई- वाहन की सुविधा बहाल किया जाए

एयरपोर्ट पर मैथिली में उद्घोषणा हो

यात्रा किराया कम किया जाए

एयरपोर्ट परिसर को नीलगायों सहित अन्य जंगली जानवरों से मुक्त किया जाए

दरभंगा एयरपोर्ट से नयी एयरलाइंस कंपनियों के विमानों का परिचालन शुरू किया जाए

दरभंगा से रांची सहित अन्य जगहों के लिए विमान सेवा शुरू किया जाए।

उन्होंने 2.4 एकड़ पर 36 करोड़ से निर्मित टर्मिनल बिल्डिंग व नवनिर्मित रनवे सहित अन्य चीजों के लोकार्पण व शिलान्यास के लिए विभागीय मंत्री को अनुरोध पत्र भेजने को कहा। उन्होंने कैटवन लाइटिंग लगाने में हो रहे देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह इसे लेकर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करेंगे। उन्होंने एयरपोर्ट पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में स्थाई एयरपोर्ट डायरेक्टर की जरूरत है।

प्रभारी डीएम कुमार गौरव ने जिला प्रशासन से जुड़े कार्यों का जल्द समाधान करने एवं एयरपोर्ट पर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने पर सहमति जतायी। बीएसएफ 13 के कमांडेंट रामानंद कुमार कौशल ने एयरपोर्ट थाना एवं यातायात पोस्ट स्थापित करने का अनुरोध किया। बैठक में एडिशनल एसपी उपेन्द्र कुमार यादव, एयरपोर्ट डीएसपी संजीव कुमार, अवधेश कुमार, राकेश रंजन, सूरज, शिवेन्द्र कुमार पांडेय, कुंदन यादव, अविनाश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

यात्रियों को हो रही असुविधाओं के समाधान के लिए उचित कदम उठाएं

एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य सह नगर विधायक संजय सरावगी ने यात्रा किराया व यात्री सुविधा से जुड़े विभिन्न विषयों को उठाया। उन्होंने एयरलाइंस कंपनी को यात्रा किराया में कटौती करने तथा यात्रियों को यात्रा के दौरान हो रही असुविधाओं के समाधान के लिए उचित कदम उठाने को कहा। उन्होंने दिल्ली मोड़ पर प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या का भी समाधान करने को कहा। सदस्य सह केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डॉक्टरों व पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति सहित इमरजेंसी दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित जीवन रक्षक उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें