Hindi Newsबिहार न्यूज़Unbridled air fares after Delhi stampede Patna to New Delhi flight crosses Rs 22 thousand

दिल्ली भगदड़ के बाद बेलगाम हवाई किराया! पटना से नई दिल्ली की फ्लाइट 22 हजार के पार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ की घटना के बाद से अचानक पटना टू दिल्ली की हवाई उड़ान का किराया 22 हजार के पार चला गया। वहीं पटना-मुंबई मार्ग पर भी हवाई किराया आसमान छू रहा है। 18 फरवरी को पटना से मुंबई जाने का अधिकतम किराया 28 हजार पर पहुंच गया है

sandeep हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाSun, 16 Feb 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली भगदड़ के बाद बेलगाम हवाई किराया! पटना से नई दिल्ली की फ्लाइट 22 हजार के पार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में यात्रियों की मौत के बाद रेल यात्रा को लेकर कई यात्रियों के मन में दहशत की स्थिति है। कई लोग रेल यात्रा के बजाय हवाई यात्रा की ओर शिफ्ट कर रहे हैं। यही वजह है कि रविवार को पटना-दिल्ली हवाई मार्ग पर विमानों में टिकट बुकिंग बढ़ गई है। नतीजतन पटना से दिल्ली और मुंबई जाने वाले विमानों का किराया बेलगाम हो गया है। एक दो दिन पहले तक बिहार आने वाले विमानों में टिकटों की कीमत काफी महंगी हुई थी। ताजा स्थिति के अनुसार पटना एयरपोर्ट से नई दिल्ली जाने का अधिकतम किराया 22 हजार के पास पहुंच गया है।

18 फरवरी को एयर इंडिया की शाम चार बजे की उड़ान का किराया 22005 रुपये है। दिन 10. 40 बजे की फ्लाइट 22 हजार पांच रुपये हो गई है। इस दिन इंडिगो की सुबह साढ़े आठ बजे 16 हजार 240 रुपये है वहीं स्पाइस जेट की शाम साढ़े छह बजे की उड़ान का किराया 14 हजार 699 रुपये है। किराये की महंगाई 24 फरवरी तक बनी हुई है। जगदेव पथ के यात्री स्वागत शर्मा ने बताया कि उन्होंने टिकटों के दाम देखकर यात्रा टाल दी।

ये भी पढ़ें:होली से पहले ही बेलगाम हवाई किराया,दिल्ली से पटना 17 हजार, मुंबई से दरभंगा 20000

ट्रेनों की भीड़ ऐसी है कि परिवार के साथ सफर करना मुश्किल है। वहीं नई दिल्ली स्टेशन पर हादसे के बाद परिजनों ने फिलहाल ट्रेन से यात्रा करने से मना कर दिया। उन्हें एक शादी समारोह में जाना था। ऐसे में वे केवल अपने छोटे भाई को साढ़े 16 हजार रुपये की टिकट लेकर दिल्ली भेज रहे हैं। सामान्य दिनों में पटना-दिल्ली मार्ग का किराया साढ़े चार हजार से पांच हजार के बीच होता है।

इधर पटना-मुंबई मार्ग पर भी हवाई किराया आसमान छू रहा है। 18 फरवरी को पटना से मुंबई जाने का अधिकतम किराया 28 हजार पर पहुंच गया है। इस दिन न्यूनतम किराया 17 हजार 395 रुपये है। 21 फरवरी को पटना से मुंबई जाने का हवाई किराया 23 हजार के पार पहुंच गया है। इस दिन एयर इंडिया की दोपहर 2 बजकर पांच मिनट की उड़ान का किराया 23023 रुपये है। इस दिन इस मार्ग पर सबसे कम किराया 14 हजार 665 रुपये है। सामान्य दिनों में इस मार्ग पर किराया सात से आठ हजार के बीच होता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें