Hindi Newsबिहार न्यूज़two women attacked with bladed weapons one dead in saharsa

लव अफेयर या कुछ और.., धारदार हथियार लेकर युवतियों पर टूट पड़ा, एक को मार डाला

  • मामले की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, महिषी थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, जलई ओपी प्रभारी ममता कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। पुलिस ने मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, सहरसाSun, 16 Feb 2025 12:34 PM
share Share
Follow Us on
लव अफेयर या कुछ और.., धारदार हथियार लेकर युवतियों पर टूट पड़ा, एक को मार डाला

बिहार में दो युवतियों पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। इस हमले में एक युवती की मौत हो गई है। दूसरी युवती भी घायल है जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। मामला सहरसा जिले का है। सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र के तेलवा गांव में धारदार हथियार से हमला कर एक युवती की हत्या कर दी गई। जबकि दूसरी भी गंभीर रूप से जख्मी है। मृतक और जख्मी युवती दोनों सहेली है। जानलेवा हमला में दोनों को जख्मी कर दिया गया। जिसमें पुनम कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी मुसनी कुमारी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है।

ये भी पढ़ें:5 फुट ऊंची जाली से कूदा और 25000 वोल्ट के तार पर गिरा, पटना जंक्शन पर जिंदा जला
ये भी पढ़ें:पैर पकड़ माफी मांगता रहा, बेखौफ अपराधियों का तांडव; गोली मार युवक की हत्या
ये भी पढ़ें:पटना जू में आई खुशखबरी, पहली बार 12 भेड़ियों का हुआ जन्म

मामले की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, महिषी थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, जलई ओपी प्रभारी ममता कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। पुलिस ने मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है।

जिससे पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस प्रेम-प्रसंग सहित अन्य पहलुओं पर छानबीन कर रही है। घटना को लेकर कई तरह की बातें कहीं जा रही है। फोरेंसिक टीम मामले में साक्ष्य संकलन कर रही है। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:तीन दिन पहली पत्नी और 3 दिन दूसरी के साथ, एक दिन छुट्टी, कहां हुआ पति का बंटवारा
ये भी पढ़ें:अब होगा गर्मी का एहसास, 4 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान; बिहार में मौसम का हाल
ये भी पढ़ें:बिहार से विदेश जाने वाले कामगारों की संख्या बढ़ी, इन 9 देशों में ज्यादा डिमांड
अगला लेखऐप पर पढ़ें