Hindi Newsबिहार न्यूज़Two trucks burnt after collision one driver charred to death near Patna Bihar

भिड़ंत के बाद धू-धू कर जले दो ट्रक, जिंदा जल गया एक गाड़ी का ड्राइवर; दूसरे ने ऐसे बचाई जान

  • मध्यप्रदेश से सतरा लेकर मुंगेर जा रहा था। शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे बिहटा सरमेरा के रास्ते मसाढ़ी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई और धमाके के साथ दोनों में आग लग गई।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाSat, 22 Feb 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
भिड़ंत के बाद धू-धू कर जले दो ट्रक, जिंदा जल गया एक गाड़ी का ड्राइवर; दूसरे ने ऐसे बचाई जान

बिहार की राजधानी पटना के समीप बिहटा सरमेरा एसएच-78 पर शनिवार को गौरीचक के मसाढ़ी गांव के पास दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। इस घटना में एक चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर निवासी मोहम्मद अकरम खान (32) के रूप में हुई है। वहीं, दूसरे ने गाड़ी से ड्राइवर और खलासी कूदकर भाग चले जिससे उनकी जान बची। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग से झुलसा उपचालक सलमान साह ने पुलिस को बताया कि मध्यप्रदेश से सतरा लेकर मुंगेर जा रहा था। शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे बिहटा सरमेरा के रास्ते मसाढ़ी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर में चालक अकरम खान गंभीर रूप से जख्मी होकर ट्रक में फंस गए। इसके बाद ट्रक में तेज धमाका के साथ आग लग गई। जिससे वह जिंदा जल गए। जबकि हमने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।

इस मामले में गौरीचक थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि उप चालक के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं, दोनों ट्रक को जब्त कर लिया गया। घटना के बाद इस सड़क पर करीब सात घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत करके आवागमन सुचारु कराया। मृत ड्राइवर के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। झुलसे उपचालक सलमान साह का इलाज कराया जा रहा है। पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें