Hindi Newsबिहार न्यूज़Two dacoits killed in police encounter Patna SI also injured by gun shot

पटना में पुलिस एनकाउंटर में दो डकैत ढेर, मुठभेड़ में दारोगा को भी गोली लगी

बिहार की पटना पुलिस ने एनकाउंटर में दो कुख्यात डकैतों को मार गिराया है। मंगलवार अहले सुबह हुए इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 7 Jan 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के पटना जिले में पुलिस ने दो डकैतों को एनकाउंटर में मार गिराया है। मंगलवार अहले सुबह हुई मुठभेड़ में दो एनकाउंटर की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने एक डकैत को गिरफ्तार भी किया। मुठभेड़ के दौरान गौरीचक थाने के दारोगा विवेक कुमार को गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। यह मुठभेड़ अहले सुबह करीब 3.30 बजे फुलवारीशरीफ इलाके में हुई।

पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने एनकाउंटर की पुष्टि की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि डकैती करने आए अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कारवाई में दो डकैतों को गोली लगी, उन्हें इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:एसटीएफ को 17 डकैतों की तलाश, वांटेड और बालू माफिया भी रडार पर

दरअसल, बिहार पुलिस बैंक डकैती और लूटपाट जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने में जुटी हुई है। इसके लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 17 बैंक डकैतों को अपनी रडार पर लिया था। उनकी लगातार तलाश की जा रही है। पिछले महीने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली थी। बताया जा रहा है कि इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है।

पिछले महीने मारा गया था लुटेरा अजय राय

बिहार एसटीएफ ने कुख्यात लुटेरे अजय राय को पिछले महीने ही एनकाउंटर में मार गिराया था। वह बैंक लुटेरा गिरोह का सरगना था और पुलिस से छिपकर अलग-अलग ठिकानों पर रह रहा था। पटना के जक्कनपुर में वह पहचान बदलकर किराये के मकान में रह रहा था। पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची।

अगला लेखऐप पर पढ़ें