Hindi Newsबिहार न्यूज़TTE took her to the bathroom after asking her to make a ticket then molested a woman in a moving train

टिकट बनाने की बात कहकर बाथरूम में ले गया टीटीई, फिर चलती ट्रेन महिला से छेड़खानी

गंगा दामोदर एक्सप्रेस में महिला से टीटीई के छेड़खानी का मामला सा्मने आया है। टिकट बनाने के नाम पर महिला को बाथरुम ले गया। और फिर छेड़खानी की। इस मामले में आरोपी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया गया है।

sandeep हिन्दुस्तान, गया, हिन्दुस्तान संवाददाताFri, 30 Aug 2024 10:49 PM
share Share
Follow Us on

पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस में सफर के दौरान टीटीई पर महिला से छेड़खानी का आरोप लगा है। ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात टीटीई को एस्कार्ट टीम ने हिरासत में ले लिया। पीड़ित महिला यात्री के लिखित बयान पर जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया गया है। रेल पुलिस छानबीन में जुट गई है। छेड़खानी के आरोपी टीटीई रणधीर कुमार धनबाद रेल मंडल मुख्यालय का है। पीड़ित महिला यात्री ने दिए गए आवेदन में बताया कि वह नवादा जिले की रहने वाली है तथा वर्तमान में पति के साथ बोधगया के एक गांव में रहती है।

गुरुवार की रात गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के कोच एस-6 में पटना से गया आ रही थी। जब ट्रेन चाकन्द और गया के मध्य थी, तभी करीब 12:53 बजे टीटीई रोहन कुमार पास आया और टिकट दिखाने को कहा। मेरे पास टिकट नहीं था।उस समय के कोच में पूरे यात्री सो रहे थे और ट्रेन में अंधेरा था। उसी समय टिकट बनाने की बात करते हुए बाथरूम में चलने की बात की और छेड़खानी करने लगा। मैं रोने लगी। तब तक जीआरपी जवान मेरे पास आये, जिन्हें मैंने पूरी घटना बताई। इसी बीच ट्रेन गया स्टेशन पहुंच गयी।

ये भी पढ़ें:गैर मर्द पर आया 3 बच्चों की मां का दिल, आशिक से करवाया पति का मर्डर

वहीं इस मामले पर जीआरपी इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला यात्री के लिखित बयान पर जीआरपी थाना में मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार टीटीई को जेल भेज दिया गया। मामले की विशेष जांच की जा रही है। चलती ट्रेन में छेड़खानी करने वाला टीटीई रणधीर कुमार धनबाद रेल मंडल मुख्यालय का रहने वाला है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें