ट्रक ने तीन किलोमीटर तक बाइक सवार को घसीटा, दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत
गोपालगंज जिले में शादी समारोह में शामिल होने बाइक पर जा रहे दो युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी। इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा ट्रक के नीचे फंस गया। उसे ड्राइवर तीन किलोमीटर तक घसीटकर ले गया।
बिहार के गोपालगंज जिले में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मारते हुए एक युवक को तीन किलोमीटर तक घसीट दिया। इस हादसे में बाइक पर सवार एक दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। घटना जिले के कोचायकोट थाना इलाके के करमैनी मुहब्बत गांव स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर बुधवार देर रात को हुई। दोनों मृतक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रहने वाले थे।
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने रेल ओवर ब्रिज व एसकेबी डिग्री कॉलेज एनएच 27 के पास से दोनों शवों बरामद किया। एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा ट्रक के नीचे फंस गया। आशंका जताई जा रही है कि टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने ब्रेक लगाने के बजाय स्पीड बढ़ा दी और फंसे दूसरे युवक को घसीटते हुए तीन किलोमीटर दूर ले गया। मृतकों की पहचान यूपी के कुशीनगर स्थित हफुआ बलराम गांव निवासी 20 वर्षीय अमित जायसवाल और लक्ष्मीपुर गांव के 20 वर्षीय विवेक जायसवाल के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक कुशीनगर के दुदही थाने के पिपराही से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से गोपालगंज जिले के थावे स्थित वृंदावन जा रहे थे। इस दौरान वे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन में कोहराम मच गया। वहीं, दोनों के गांव में मातमाी सन्नाटा पसर गया। दोनों आपस में मौसेरे भाई थे। दुदही थाने के पिपराही एवं थावे के वृंदावन में दोनों की रिश्तेदारी है। घटना के शादी समारोह वाले घर में भी मातम छा गया।