मेला देखने छपरा जा रहे चाचा-भतीजे को ट्रक ने रौंदा, दो मौत से परिवार में पसरा मातम
टिंकू कुमार व निर्जल कुमार कुछ युवकों के साथ छपरा शहर में मेला देखने के लिए आ रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया, जहां डॉक्टर ने टिंकू व निर्जल को मृत घोषित कर दिया।
बिहार के सारण जिले में दुर्गा पूजा का मेला घुमने जा रहे दो लोगों की सड़क दुर्धटना में मौत हो गई। मरने वाले चाचा भतीजा हैं। छपरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महतो मुसहरी गांव के समीप बुधवार की आधी रात को अनियंत्रित ट्रक ने मेला देखने आ रहे चाचा-भतीजे को रौंद दिया। इसमें दोनों की मौत हो गयी। इस दौरान ट्रक की चपेट में आ कर दो अन्य युवक भी घायल हो गए। दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान कर ली गयी है। मरने वालों में डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवंत टोला गांव के टिंकू कुमार और निर्जल कुमार शामिल हैं। दोनों मृतक रिश्ते में चाचा-भतीजा थे। इस सड़क हादसे में बिट्टू कुमार और मनीष कुमार घायल हुए हैं। उन्हें गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, टिंकू कुमार व निर्जल कुमार कुछ युवकों के साथ छपरा शहर में मेला देखने के लिए आ रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। सभी को गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया, जहां डॉक्टर ने टिंकू व निर्जल को मृत घोषित कर दिया। ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
इन दिनों नवरात्रा का पर्व चल रहा है। हिंदुओं का यह बहुत बड़ा त्योहार है जिसमें परिवार के लगभग सभी सदस्य माता रानी का पूजन दर्शन करने के उद्येश्य से घरों से बाहर निकलते हैं। शहर को बड़े पंडालों और लाइट से सजाया जाता है। मार्केट में भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाती है। ऐसी व्यवस्था के बीच यह हादसा हो गया।