Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna number one in road accidents in Bihar situation of other districts how stay safe know

सड़क दुर्घटना में पटना नंबर वन, बिहार के अन्य जिलों की स्थिति क्या? कैसे करें बचाव

80 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं मानवीय गलती से होती है, जबकि 72 प्रतिशत मामले ओवर स्पीडिंग की वजह से है। सभी जिलों में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई करने, जागरूकता बढ़ाने, यातायात नियमों का पालन करने और संकेतकों के इस्तेमाल किए जाने पर जोर दिया जा रहा है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, कौशलेंद्र मिश्रMon, 7 Oct 2024 07:22 AM
share Share

बिहार में पिछले सात माह में सर्वाधिक 636 सड़क दुर्घटनाएं पटना में और सबसे कम 39 शिवहर में दर्ज किए गए हैं। इन सात महीने में राज्य का कोई भी जिला सड़क दुर्घटना से अछूता नहीं रहा है। मुजफ्फरपुर सड़क हादसे के मामले में राज्य में दूसरे स्थान पर है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार राज्य के सभी छोटे-बड़े 40 पुलिस जिलों में सड़क हादसे के मामले दर्ज किए गए हैं। 1 जनवरी से 31 जुलाई के बीच राज्य में 6,456 मामले दर्ज किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार बिहार में 80 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं मानवीय गलती से होती है, जबकि 72 प्रतिशत मामले ओवर स्पीडिंग की वजह से है। जानकारी के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात सुधांशु कुमार ने सभी जिलों में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई करने, जागरूकता बढ़ाने, यातायात नियमों का पालन करने और संकेतकों के इस्तेमाल किए जाने पर जोर दिया है।

ये भी पढ़ें:सासाराम में तीन लड़कियां समेत एक परिवार के 8 बच्चे डूबे, अबतक पांच के शव बरामद

11 जिलों में एक सौ से कम सड़क दुर्घटनाएं

पिछले सात माह में राज्य के 11 जिलों में सड़क दुर्घटना के मामले एक सौ से कम हुए। इन जिलों में बक्सर, जहानाबाद, अरवल, शिवहर, बेतिया, बगहा (पुलिस जिला), किशनगंज, नवगछिया, मुंगेर, शेखपुरा एवं लखीसराय शामिल है। इनमें बक्सर में 81, जहानाबाद में 74, अरवल में 63, शिवहर में 24, बेतिया में 96, बगहा में 45, किशनगंज में 63, नवगछिया में 87, मुंगेर में 71, शेखपुरा में 46 एवं लखीसराय में 94 सड़क दुर्घटनाएं हुई है। वहीं, 100 से 200 के बीच सड़क दुघटनाएं अन्य जिलों में दर्ज की गयी है, इनमें भभुआ में 122, नवादा में 159, सीतामढ़ी में 111, सीवान में 142, गोपालगंज में 104, दरभंगा में 186, मधुबनी में 185, सहरसा में 105, सुपौल में 132, मधेपुरा में 111सड़क दुर्घटनाएं हुई।

ये भी पढ़ें:कटिहार में नहाने के दौरान डूबने से 4 लड़कों की मौत, गांव में पसरा मातम

दो सौ से अधिक सड़क दुर्घटनाएं 10 जिलों में

पुलिस मुख्यालय के अनुसार दो सौ से अधिक सड़क दुर्घटनाएं सिर्फ नौ जिलों में ही हुई है। इन जिलों में मुजफ्फरपुर, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, गया,औरंगाबाद, वैशाली, मोतिहारी, सारण और समस्तीपुर शामिल है। इनमें मुजफ्फरपुर में 408, नालंदा में 242, भोजपुर में 219, रोहतास में 256, गया में 280, औरंगाबाद में 207, वैशाली में 243, मोतिहारी में 276, सारण में 337, समस्तीपुर में 230 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिसमें जानमाल की क्षति हुई।

पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारण

1. निर्धारित गति सीमा से अधिक रफ्तार से वाहन चलाना

2. ओवरटेकिंग करना

3. ट्रैफिक लाइट का पालन नहीं करना

4. लेन ड्राइविंग का पालन नहीं करना

5. सुरक्षा के बारे में जानकारी का अभाव

अगला लेखऐप पर पढ़ें