होली में सफर पर संकट, बिहार आने का टिकट कंफर्म लेकिन लौटने में इन ट्रेनों में बुरा हाल
- पटना से दिल्ली मार्ग पर तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की सबसे ज्यादा मांग रहती है। 17 मार्च को तेजस की थ्री एसी में 182 वेटिंग, टू एसी में 69 और फर्स्ट एसी में 14 वेटिंग है। इस ट्रेन में 24 मार्च तक वेटिंग है।
बिहार से बाहर अन्य शहरों में रह रहे लोग होली में घर आए नहीं हैं और काम पर लौटने की चिंता सता रही है। दरअसल, दिल्ली या मुंबई से आने के दौरान टिकट तो कंफर्म हो गया है, लेकिन होली के बाद का टिकट वेटिंग है। कुछ यात्रियों का हाल तो यह है कि वे वेटिंग टिकट भी नहीं खरीद पाए हैं। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू सहित अन्य मार्गों पर पर्व-त्योहारों के बाद लौटने की चिंताओं के बीच इस बार भी इन यात्रियों का समय गुजरेगा। संघमित्रा, लोकमान्य तिलक टर्मिनल और दानापुर-पुणे में कंफर्म टिकट के लिए किसी श्रेणी में मई तक टिकटों का इंतजार करना होगा।
पटना से दिल्ली मार्ग पर तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की सबसे ज्यादा मांग रहती है। 17 मार्च को तेजस की थ्री एसी में 182 वेटिंग, टू एसी में 69 और फर्स्ट एसी में 14 वेटिंग है। इस ट्रेन में 24 मार्च तक वेटिंग है। 25 मार्च को थ्री एसी में आरएसी 25 और 26 मार्च को इसी श्रेणी में कंफर्म टिकट उपलब्ध है। टू एसी में भी 24 मार्च तक वेटिंग जबकि फर्स्ट एसी में 24 अप्रैल को कंफर्म टिकट उपलब्ध है। पटना से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली ट्रेन नंबर 13201 में 17 मार्च से भारी वेटिंग है। दानापुर-पुणे एवं बेंगलुरू मार्ग पर भी टिकटों का टोटा है।
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में 17 मार्च को 147 वेटिंग
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में 17 मार्च को 147 वेटिंग है। इस दिन थ्री एसी में 121, टू एसी में 58 जबकि फर्स्ट एसी में 13 वेटिंग है। इस ट्रेन की स्लीपर बोगी में सीधे 6 मई को आरएसी में टिकट है। थ्री एसी में पांच मई से पहले वेटिंग टिकट बुक हो रहा है। टू एसी में भी कमोबेस यही हाल है। फर्स्ट एसी में 24 अप्रैल को कंफर्म टिकट उपलब्ध है। मगध एक्सप्रेस में 17 मार्च को स्लीपर में 77 वेटिंग, थ्री एसी में 58 वेटिंग, टूएसी में 16 वेटिंग एवं फर्स्ट एसी में चार वेटिंग है। इस ट्रेन में स्लीपर में 30 मार्च से कंफर्म टिकट मिल रहा है। इसी ट्रेन में थ्री एवं टू एसी में 13 अप्रैल को एवं फर्स्ट एसी में 24 मार्च को कंफर्म टिकट मिल रही है। इससे पहले वेटिंग है।