Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Transfer policy for teachers in Bihar will come this month Education Minister Sunil Kumar announced

बिहार में शिक्षकों की नई ट्रांसफर पॉलिसी इसी महीने आएगी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का ऐलान

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने ऐलान किया है कि शिक्षकों की नई तबादला नीति इसी महीने आने वाली है। हालांकि, इसको लागू करने में थोड़ा वक्त लग सकता है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 5 Sep 2024 09:30 AM
share Share

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने ऐलान किया है कि इसी महीने शिक्षकों की नई ट्रांसफर पॉलिसी यानी स्थानांतरण नीति आएगी। शिक्षकों के लिए उदार नीति बनाई जा रही है। दिव्यांग और बीमार शिक्षकों एवं महिला टीचर के तबादले में विशेष ध्यान रखा जाएगा। शिक्षक दिवस के मौके पर राजधानी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शिक्षकों को सम्मानित करने के बाद अपने संबोधन में मंत्री ने ये बातें कहीं।

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षकों के प्रति हमारी शुभकामनाएं हैं। बच्चे बिहार का भविष्य हैं और उन्हें बेहतर बनाने का काम वे कर सकें। इस महीने अंत तक शिक्षकों की तबादला नीति आ जाएगी। हालांकि, इसे लागू करने में थोड़ा समय लग सकता है। करीब पौने दो लाख शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास करके आए हैं। ट्रांसफर को लेकर सॉफ्टवेयर तैयार करने में थोड़ा वक्त लगेगा।

बता दें कि बिहार सरकार शिक्षकों की नई तबादला नीति पर लंबे समय से काम कर रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया था। इस कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार के स्तर पर तबादला नीति तय की जाएगी। माना जा रहा है कि अगले महीने से राज्य में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग शुरू कर दी जाएगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें