Hindi Newsबिहार न्यूज़Trailer launch of Pushpa 2 in Patna Allu Arjun said Pushpa will bow down for your love for the first time

पटना में Pushpa-2 का ट्रेलर लॉन्च, अल्लू अर्जुन बोले- आपके प्यार के लिए पहली बार झुकेगा पुष्पा

पटना के गांधी मैदान में जुटे लगभग एक लाख के अपार जनसमूह के बीच फिल्म पुष्पा-2 की ट्रेलर लॉन्चिंग पर अभिनेता अल्लु अर्जुन ने कहा कि पहली बार बिहार आया हूं। पांच दिसंबर को रिलीज हो रही है। आप सबका खूब प्यार चाहिए।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, मुख्य संवाददाताSun, 17 Nov 2024 10:59 PM
share Share

पुष्पा आज तक झुका नहीं है, लेकिन आज झुकेगा। पहली बार पुष्पा पटना के प्यार के लिए झुकेगा.. साउथ के सिने सितारे और अपने अभिनय से हर उम्र के दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले चर्चित अभिनेता अल्लु अर्जुन रविवार को कुछ इस अंदाज में पटना के लोगों से मुखातिब हुए। गांधी मैदान में जुटे लगभग एक लाख के अपार जनसमूह के बीच फिल्म की ट्रेलर लॉन्चिंग पर अभिनेता अल्लु अर्जुन ने कहा कि पहली बार बिहार आया हूं। इस पावन धरती को प्रणाम करता हूं। आप सबसे हौसला मिला है। तीन वर्षों से इस फिल्म के लिए लगा हुआ था। पांच दिसंबर को रिलीज हो रही है। आप सबका खूब प्यार चाहिए।

उन्होंने अपना चर्चित डायलॉग इस तरह से पढ़ा- पुष्पा को फ्लावर समझा है क्या, पुष्पा फायर नहीं इस बार वाइल्ड फायर बनके आया है। उन्होंने पटना के लोगों से हिन्दी में ही बात की। कहा कोई गलती हो जाए तो माफ कर देना। मैं पटना के लोगों का प्यार कभी नहीं भूलूंगा। एयरपोर्ट से होटल और गांधी मैदान मंच तक आने जाने के दौरान युवाओं का हुजूम अभिनेता अल्लु अर्जुन की एक झलक पाने को बेताब रहा। युवाओं की टोली उनकी गाड़ी के पीछे दूर तक दौड़ती रही। इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना व टीम के अन्य सदस्यों के साथ प्राइवेट जेट से शाम चार बजे पहुंचे। फैंस दो घंटे पहले से ही एयरपोर्ट परिसर और गांधी मैदान में जुटने लगे।

ये भी पढ़ें:पटना में पुष्पा-2 के ट्रेलर लॉन्च में फेंकी गई चप्पलें, आखिर क्यों भड़कें फैंस?

पुष्पा की श्रीवल्ली ने कहा -लव यू पटना

अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी साउथ की चर्चित अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने नमस्ते पटना कहकर अभिवादन स्वीकार किया। कहा कि पुष्पा की श्रीवल्ली आप सबको प्रणाम करने आई है। पटना में इस फिल्म को लॉन्च करने आई हूं। दो तीन साल की मेहनत के बाद इसे पूरी दुनिया बेचने जा रही हूं। पांच सितंबर का इंतजार कर रही हूं। परिवार के साथ देखने जाइएगा न। दर्शक दीर्घा के उठे शोर के बाद रश्मिका ने फ्लाइंग किस देते हुए आई लव यू पटना कहा। ट्रेलर लांच के मौके पर पहुंची चर्चित भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के ठुमकों पर पटना झूम उठा। उन्होंने भोजपुरी में का हाल बा पटना कहकर युवाओं का रेस्पांस देखना चाहा। युवाओं की भीड़ भी अक्षरा के स्टेप की कॉपी करती रही। इससे पहले राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित चर्चित लोक गायिका नीतू कुमारी नूतन की शानदार प्रस्तुति पर युवा झूमते रहे।

सरकार की फिल्म प्रोत्साहन नीति का परिणाम: विजय कुमार सिन्हा

आयोजन के दौरान उपमुख्यमंत्री सह कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी बजट की फिल्म पुष्पा टू के ट्रेलर की पटना में लॉन्चिंग एक सुखद अवसर है। यह बढ़ते बिहार की देशव्यापी स्वीकार्यता को दिखाता है। यह हमारी फिल्म प्रोत्साहन नीति का वास्तविक लक्ष्य है। एनडीए सरकार की मंशा है कि बिहार की कहानी पर आधारित बिहार के कलाकारों और तकनीशियनों के सहयोग से बिहार के निर्देशक की बिहार में बनी फिल्म एक दिन देश विदेश में मशहूर होगा। उन्होंने कहा कि अभिनेता अल्लु अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और पूरी टीम की पटना में इस तरह की उपस्थिति से रचनाशील युवाओं को बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।

ये भी पढ़ें:पटना में पुष्पा-2 के ट्रेलर लॉन्चिंग में बेकाबू भीड़; पुलिस ने भांजी लाठियां

दरभंगा के प्रभात चौधरी ने बनाई पटना में इंवेंट की रणनीति

पुष्पा टू: द रूल के ट्रेलर की पटना में लॉन्चिंग से इतिहास बन गया। यह भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक बन गया है। बॉलीवुड के जाने-माने एंटरटेनमेंट मार्केटिंग मास्टरमाइंड प्रभात चौधरी ने इस इवेंट को अपनी खास रणनीतियों के साथ ग्रैंड बना दिया। उनकी पीआर कंपनी 'स्पाइस' और डिजिटल मार्केटिंग कंपनी 'एन्ट्रापी' ने इस लॉन्च को प्लान किया। प्रभात चौधरी मूलत: दरभंगा जिले के हैं। प्रभात चौधरी की मार्केटिंग रणनीतियों ने ही 'बाहुबली' जैसी फिल्म को भी यादगार बना दिया था। गौरतलब है कि पांच दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पुष्पा 2 द रूल का डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर सुकुमार ने किया है और इसका निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स ने सुकुमार राइटिंग्स के साथ मिलकर किया है। फिल्म का म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें