Hindi Newsबिहार न्यूज़Slipper thrown at Pushpa 2 trailer launch in Patna Ruckus among fans when Allu Arjun reached the stage late

पटना में पुष्पा-2 के ट्रेलर लॉन्च में फेंकी गई चप्पलें, अल्लू अर्जुन के स्टेज पर देरी से पहुंचने पर फैंस का बवाल

राजधानी पटना के गांधी मैदान में पुष्पा- 2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान चप्पलें फेंकी गई। बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन के स्टेज पर देरी से पहुंचने के चलते फैंस भड़क गए, और चप्पलें फेंकना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 17 Nov 2024 09:31 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी पटना के गांधी मैदान में पुष्पा- 2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जमकर हंगामा हुआ। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक झलक पाने के लिए फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा। भीड़ को काबू में रखने के लिए पुलिस को कई बार लाठियां भी भांजनी पड़ी। यही नहीं ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान अल्लू अर्जुन के स्टेज पर देरी से पहुंचने पर भड़के फैंस ने चप्पलें फेंकनी शुरू कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हो रहा है।

दरअसल रविवार को शाम 6 बजे पुष्पा-2 का ट्रेलर लॉन्च होना था। लेकिन गांधी मैदान में फैंस की भारी भीड़ को काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए। जिसके चलते कार्यक्रम में थोड़ी देरी हुई। और स्टेज पर अल्लू के देरी से पहुंचने पर फैंस ने हंगामा शुरू कर दिया, और चप्पलें फेंकने लगे। वहीं कई बार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। अपने फेवरेस्ट एक्टर अल्लू अर्जुन को देखने के लिए फैंस की दीवानगी इस कदर थी, कि गांधी मैदान के बाहर लगे टावर पर कई लोग चढ़ गए। जिससे कोई हादसा भी हो सकता था।

ये भी पढ़ें:पटना में पुष्पा-2 के ट्रेलर लॉन्चिंग में बेकाबू भीड़; पुलिस ने भांजी लाठियां

इससे पहले आज जब अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना पटना एयरपोर्ट पहुंचे तो फैन ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। जिसके बाद उन्हें गांधी मैदान पहुंचना था। जहां फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होन था। इस बीच गांधी मैदान के आसपास की सड़कों पर जाम जैसी स्थिति हो गई। जाम के कारण बैरिकेड लगाकर चिल्ड्रेन पार्क से जेपी गोलंबर जाने वाले रास्ते को बंद किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें