Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Traffic diverted in Patna Bihar on Janmashtmi Festival know rout advisory

जन्माष्टमी पर पटना में ट्राफिक डायवर्ट है; जानें किस रूट पर रहेगी रोक, किधर से निकलें

जन्माष्टमी पर पटना इस्कॉन मंदिर जाने वाले रास्ते पर सोमवार दोपहर दो बजे से कोई वाहन नहीं चलेंगे। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर यातायात पुलिस ने वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध की घोषणा की है। जाम की स्थिति को देखते हुए प्रतिबंध के समय में परिवर्तन भी किया जा सकता है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाMon, 26 Aug 2024 12:39 AM
share Share

जन्माष्टमी का त्योहार देश भर में धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बिहार में भी इस पर्व की काफी लोकप्रियता है। हर उम्र के लोग भगवान कृष्ण की उपासना करते हैं। राज्य में राजधानी पटना समेत सभी जिलों में दो दिनों तक माहौल उत्सवी रहने वाला है। जन्माष्टमी पर पटना इस्कॉन मंदिर जाने वाले रास्ते पर सोमवार दोपहर दो बजे से कोई वाहन नहीं चलेंगे। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर यातायात पुलिस ने वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध की घोषणा की है। हालांकि, बुद्ध मार्ग पर जाम की स्थिति को देखते हुए प्रतिबंध के समय में परिवर्तन भी किया जा सकता है।

यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को प्रतिबंध लागू होने पर किसी भी तरह के वाहनों को इस्कॉन मंदिर की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। कोतवाली टी से ऑटो, ई-रिक्शा सिटी बसों को डाक बंगला के रास्ते पटना जंक्शन भेजा जाएगा। अदालत गंज पूरब से पश्चिम की ओर भी वाहनों के आने की अनुमति नहीं होगी। जीपीओ नीचे से इस्कॉन मंदिर की ओर जाने वाली गाड़ियों का परिचालन आर ब्लॉक के रास्ते किया जाएगा। जीपीओ ओवरब्रिज से इस्कॉन मंदिर की ओर आने वाले वाहनों को मंदिर से पहले अदालत गंज पश्चिम की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

प्रमुख मंदिरों के समीप रहेगी कड़ी सुरक्षा

राजधानी में जन्माष्टमी पर प्रमुख कृष्ण मंदिरों के समीप पुलिस की कड़ी सुरक्षा रहेगी। सोमवार शाम से ही पुलिस सुरक्षा में मुस्तैद रहेगी। चूंकि इस मौके पर पूरी रात श्रद्धालुओं की आवाजाही रहती है। लिहाजा स्थानीय एसएचओ और पुलिस को पूरी रात क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि इस्कान मंदिर के अलावा पटना सिटी और ग्रामीण इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। वहां एसडीएम और एसएचओ सहित बलों की प्रतिनियुक्त कर दी गई है।

दादीजी मंदिर में 31 घंटे की अखंड ज्योति जलाई गई

श्रीश्याम मंडल की ओर से दादीजी मंदिर में 31 घंटे की अखंड ज्योति जलाकर तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव प्रारंभ किया गया। इस वर्ष श्याम बाबा का भव्य शृंगार कोलकाता से आये कलाकारों की ओर से किया गया है। भिवानी से पधारे हर्ष तनेजा, जयपुर से अमित नामा, समस्तीपुर से धर्मेन्द्र सिंह और श्याम मंडल पटना से प्रसिद्ध कलाकारों ने अपने अपने भजन सुनाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। कलाकारों ने हाथों में दीप और सिर पर अग्नि रखकर भगवान गणेश की आरती की। सचिव ध्रुव मोरारका ने बताया कि कल जन्माष्टमी के अवसर पर दिन के तीन बजे से राधा-कृष्ण नृत्य, भजन और मटकी का कार्यक्रम होगा। रात 12 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव होगा। कार्यक्रम में एमपी जैन, अमर अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, पवन खेमका, नरेन्द्र शर्मा, दिलीप अग्रवाल, मनीष मित्तल, संजय लाठ, गौरव शर्मा, संजीव खेतान, सतीश अग्रवाल, विवेक शर्मा, विमल माधोगढिया, नीरज सरावगी, रितेश तुलसियान, मनोज अग्रवाल, ललन लाठ, शंकर शर्मा, ऋषि शर्मा आदि मौजूद रहे।

आधी रात में होगा भगवान कृष्ण का अवतरण

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए मठ-मंदिरों से लेकर घरों तक तैयारियां पूरी हो गई हैं। मंदिरों में तीन दिवसीय जन्मोत्सव की शुरुआत रविवार से हो गई। बुद्धमार्ग स्थित अंतरराष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) मंदिर और मीठापुर स्थित गौड़ीय मठ को फूलों से और रंग-बिरंगे बल्बों सजाया गया है। इस्कॉन और गौड़ीय मठ मंदिर में रविवार को गौड़ीय नृत्य और संकीर्तन की प्रस्तुति की गई। इस्कॉन पटना में रविवार को अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त नृत्यांगना वेरोनिका दशनायका ने राधाकृष्ण लीला की प्रस्तुति कर लोगों का मनमोह लिया। सुदीपा घोष के निर्देशन में हृदय नारायण झा के संकलन में विद्यापति के राधाकृष्ण प्रेम-प्रसंग पर आधारित नृत्य रूपक प्रेम रस बूंदन की प्रस्तुति सात कलाकारों की ओर से किया गया। सोमवार को इस्कॉन में नाम संकीर्तन होगा। 251 चांदी कलश व दक्षिणायन शंख से अभिषेक होगा। मंगलवार 27 अगस्त को मंदिर में प्रभुपाद आविर्भाव महोत्सव मनाया जाएगा। गौड़ीय मठ में सोमवार सुबह से ही देवकी गर्भ स्तुति का पाठ के साथ संकीर्तन कार्यक्रम होगा। शाम में भक्ति सार महाराज सभी श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण तत्व उनके जन्म लीला की कथा सुनाएंगे। शहर के राधाकृष्ण मंदिर में धूमधाम से किया जाएगा। मंदिर के पुजारी विनोद कुमार चौबे बताते हैं कि सोमवार को शाम 7 बजे से मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया है।

गांधी मैदान में दही-हांडी फोड़ने जुटेंगी 24 टीमें

श्री दहशरा कमिटी ट्रस्ट के बैनर तले गांधी मैदान में 27 व 28 अगस्त को श्रीकृष्ण महोत्सव का आयोजन होगा। इस मौके पर दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 24 टीमें भाग लेंगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि श्रीकृष्ण महोत्सव के उद्घाटन के लिए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को आमंत्रित किया गया है। पहले दिन 27 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन होगा। वहीं, दूसरे दिन 28 अगस्त को दही-हांडी प्रतियोगिता आयोजित होगी। संयोजक मनीष सिन्हा ने बताया कि 16 हजार फीट में बने मुख्य पंडाल में महाभारत तक की झांकी प्रदर्शित होगी। 

चेयरमैन कमल नोपनी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल को वृन्दावन की तर्ज पर सजाया जा रहा है। मुकेश नंदन व राकेश कुमार ने कहा कि 27 अगस्त को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, भक्ति संगीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। दही-हांडी प्रतियोगिता में 15 टीमें बालक और नौ टीमें बालिका वर्ग की होंगी। एमपी जैन ने बताया कि दही-हांडी के प्रथम विजेता को 1.5 लाख, दूसरे को 1 लाख और तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले को 51 हजार पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपये दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें