Hindi Newsबिहार न्यूज़Tourists of Begusarai saw tiger in Valmikinagar Jungle Safari got excited

वाल्मीकिनगर जंगल सफारी में बेगूसराय के पयर्टकों को दिखा टाइगर, बोले- फिर आएंगे

  • बेगुसराय से पहुंचे पर्यटकों को रविवार की सुबह जंगल सफारी के दौरान नजदीक से बाघ का दीदार करने का मौका मिला। जिसे देखकर पर्यटक काफी रोमांचित व गदगद हो गए।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधिSun, 9 Feb 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
वाल्मीकिनगर जंगल सफारी में बेगूसराय के पयर्टकों को दिखा टाइगर, बोले- फिर आएंगे

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 में बिहार का कश्मीर कहे जाने वाले इकलौता इको टूरिज्म पर्यटन क्षेत्र विश्व पटल पर अपनी ख्याति तेजी से बटोर रहा है। वीटीआर की नैसर्गिक और भौगोलिक सुंदरता और जंगली जानवरों का दीदार की लालसा लिए दुनिया भर से लोग वीटीआर पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में बिहार के बेगुसराय से पहुंचे पर्यटकों को रविवार की सुबह जंगल सफारी के दौरान नजदीक से बाघ का दीदार करने का मौका मिला। जिसे देखकर पर्यटक काफी रोमांचित व गदगद हो गए।

बेगुसराय के सदानंदपुर गांव से आए पर्यटक रमन कुमार, कुमारी तुलसी, प्रगति कुमारी और नितेश कुमार ने बताया कि हम चार लोग पहली बार बेगुसराय से वीटीआर भ्रमण पर आए हैं।और पहले ही सफारी के दौरान बाघ का दीदार काफी नजदीक से करने को मिला। जिससे हम काफी प्रसन्न और रोमांचित हुए हैं। पहले केवल हम लोग नाम ही सुना करते थे। लेकिन नजदीक से वन्य जीवों को देखकर हमे एक अलग ही अनुभूति प्राप्त हो रही है। हालांकि हमे मोर,भालू, हिरण आदि को भी देखने का मौका मिला। परंतु बाघ का दिखना काफी रोमांचकारी रहा। पयर्टकों ने कहा कि फिर हम और भी मित्र तथा परिवार के साथ वीटीआर भ्रमण पर आएंगे।

इस बाबत वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर शिवकुमार राम ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि वीटीआर भ्रमण पर आए पर्यटक संतुष्ट हो ताकि वीटीआर का छवि विश्व पटल पर तेजी से ऊभरे। इस दिशा में वन प्रशासन लगातार प्रयासरत है। वाल्मीकिनगर में आने वाले पयर्टकों की सुख सुविधा के लिए भी उचित व्यवस्था की जा रही है।

बताते चलें कि वाल्मीकि नगर की सैर के लिए बिहार टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से पयर्टकों के लिए खास व्यवस्था की गयी है। कई जिलों से बसों का परिचालन किया जाता है। कई टूर पैकेज भी बनाए गए हैं जिनका उपयोग कर आप परिवहन, ठहने और घुमाने की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें