Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Took votes from Bihar and are developing Gujarat Prashant Kishore attack on PM Modi

बोइएगा बबूल तो आम कहां से खाइएगा? वोट लिए बिहार का, विकास गुजरात का, PM मोदी पर प्रशांत किशोर का हमला

जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। और कहा कि वोट बिहार का लिए और विकास गुजरात का कर रहे हैं। और बिहार के लोग वहां मजदूरी कर रहे हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 4 किलो अनाज के लिए आपने वोट किया, तो आपको अनाज मिला।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 24 Aug 2024 04:33 PM
share Share

जन सुराज के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। और फिर चाहे आरजेडी हो, जेडीयू हो या फिर बीजेपी को किसी पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं। अब एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है। और उन पर बिहार से भेदभाव का आरोप लगाया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होने वोट बिहार का लिया, लेकिन फैक्ट्रियां गुजरात में लगवाईं। और आपके बच्चे वहां नौकरी मजदूरी कर रहे हैं। सारे देश का पैसा ले जाकर गुजरात के गांव-गांव में फैक्ट्री लगा रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा कि जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने वोट दिया मोदी जी का भाषण सुनकर कि गुजरात में बड़ा विकास किए हैं। गुजरात का तो विकास मोदी जी कर रहे हैं। पूरे देश का पैसा ले जाकर गांव-गांव में फैक्ट्री लगा रहे हैं। लेकिन बिहार से आपके बच्चे वहां नौकरी मजदूरी कर रहे हैं, या नहीं। तो कौन सी चीज है कि वोट दिए हैं और नहीं मिल रहा। अभी आप कह रहे कि कुछ नहीं मिल रहा। और जब हम गिनवा रहे हैं, तो कह रहे कि अनाज तो मिल ही रहा है। मंदिर बन ही गया, बिजली आ ही गई। गुजरात में फैक्ट्री लग ही गई है। यही बताने के लिए हम 2 साल से पैदल चल रहे हैं। बोइएगा बबूल तो आम कहां से खाइएगा?

ये भी पढ़े:सात निश्चय भूल गए नीतीश, 12 लाख नौकरियां चुनावी जुमला; प्रशांत किशोर का हमला

पीके ने कहा कि वोट दीजिएगा 4 किलो अनाज के लिए तो आपके बच्चों को रोजगार कहां से मिलेगा? वोट दीजिएगा मंदिर-मस्जिद के लिए तो आपके लिए फैक्ट्री कैसे लगेंगी? वोट दीजिएगा जाति के नाम पर तो आपके बच्चों के लिए पढ़ाई कैसे होगी। आपने मोदी को वोट दिया 4 किलो अनाज के लिए तो अनाज मिल रहा।

मोदी को वोट दिए मंदिर के लिए तो मंदिर बन ही गया। लालू जी को वोट दिए आवास के लिए तो आवास मिल गए। नीतीश जी को वोट दिए बिजली के लिए तो बिजली मिल गई। इसी तरह अगर अपने बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के लिए वोट देंगे, तो चाहे लालू को दें, या नीतीश को वो भी आपको मिलेगा। लेकिन आज तक पढ़ाई -रोजगार के लिए वोट नहीं दिए हैं। तो जिसके लिए वोट दिए वो मिला और जिसके लिए वोट नहीं दिए वो नहीं मिला। इतनी बात ही समझाने आए हैं।

आपको बता दें प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेंगे। पार्टी का पहला प्रदेश अध्यक्ष दलित होगा। प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल एक साल का होगा। और बारी-बारी से सभी वर्गों यानी दलित, मुस्लिम, अति पिछड़ा, पिछड़ा और सवर्ण को प्रदेश का नेतृत्व सौंपा जाएगा। जनसुराज बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें