Hindi Newsबिहार न्यूज़Time table of many trains changed extension of 6 other know full details here

Train News: कैपिटल एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों का बदला समय, 6 का विस्तार; पढ़ें पूरी डिटेल

पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने वाली छह ट्रेनों के कुछ स्टेशनों पर ठहराव समय में तकनीकी कारणों से संशोधन किया गया है। 31 अगस्त से नया टाइम टेबल प्रभावी होगा। मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चन्द्र ने यह जानकारी दी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाSat, 31 Aug 2024 06:29 AM
share Share
Follow Us on

Train News: पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने वाली छह ट्रेनों के कुछ स्टेशनों पर ठहराव समय में तकनीकी कारणों से संशोधन किया गया है। 31 अगस्त से राजेन्द्रनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13246 राजेन्द्रनगर-न्यूजलपाईगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार दोपहर 11.28/11.30 बजे बागडोगरा स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी। पूमरे मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चन्द्र ने यह जानकारी दी।

सीपीआरओ ने बताया कि 01 सितंबर से राजेन्द्रनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13248 राजेन्द्रनगर-कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार दोपहर 11.28/11.30 बजे बागडोगरा स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 31 अगस्त से सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13164 सहरसा-सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार रात 9.45/9.47 बजे एकलाखी स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 

वहीं 30 अगस्त से दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार 8.25 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। एक सितंबर से जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार शाम 5.50 बजे अमृतसर पहुंचेगी। 30 दिसंबर से जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार शाहगंज स्टेशन रात 8.15/8.40 बजे, अयोध्याधाम जं. रात 10.00/10.02 बजे रुकते हुए शाम 8.50 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

छह ट्रेनों की परिचालन तिथि में किया विस्तार

रेलवे ने छह स्पेशल ट्रेनों का परिचालन विस्तार का निर्णय लिया गया है। 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल अब 1 से 29 सितंबर तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को ग्वालियर से चलायी जाएगी। 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल 2 से 30 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को बरौनी से से चलायी जाएगी। 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल अब 7 से 28 सितंबर तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से चलायी जाएगी। गाड़ी सं. 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल अब 9 से 30 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार को पुणे से चलायी जाएगी। गाड़ी सं. 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल अब 3 से 24 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से चलायी जाएगी। 05558 लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल अब 5 से 26 सितंबर तक प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य टर्मिनल से चलायी जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें