Hindi Newsबिहार न्यूज़tiger came out near town from vtr forest department looking for him

बिहार में टाइगर रिजर्व से निकल शहर के पास आया बाघ, दहशत; दो टीमें पकड़ने में लगीं

  • यहां बाघ की तलाश के लिए दो टीमों को लगाया गया हैं। उधर नगरवासियों में बाघ के शहर के नजदीक पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद भय का माहौल कायम हो गया है। बैकुंठपुर के लोग बाघ के भय से खेतों की ओर नही जा रहे हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, एक प्रतिधिन, पश्चिम चंपारणSun, 5 Jan 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on

रामनगर। एक प्रतिनिधि। वीटीआर से निकलकर एक बाघ रामनगर शहर के नजदीक पहुंच गया हैं। रविवार को इसको नगर के वैकुंठपुर के नजदीक देखें जाने की जानकारी ग्रामीणों ने दी हैं। उधर ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। वन विभाग की टीम बाघ के पगमार्क के आधार पर उसकी तलाश कर रही हैं। मौके पर बाघ की ट्रैकिंग कर रहे वन विभाग टीम के मुकेश राम ने कहा कि पगमार्क के आधार पर बाघ की तलाश की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि यहां बाघ की तलाश के लिए दो टीमों को लगाया गया हैं। उधर नगरवासियों में बाघ के शहर के नजदीक पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद भय का माहौल कायम हो गया है। बैकुंठपुर के लोग बाघ के भय से खेतों की ओर नही जा रहे हैं। जिससे खेती का कार्य भी प्रभावित हुआ हैं। बाघ के रघिया वन क्षेत्र से निकलकर मसान नदी के रास्ते पहुंचने की संभावना जताई जा रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें