Hindi Newsबिहार न्यूज़Tickets worth 45 crores machines worth 4 crores 5 arrested including the kingpin Big revelation in Sasaram lottery case

45 करोड़ के टिकट, 4 करोड़ की मशीनें, सरगना समेत 5 गिरफ्तार; सासाराम लॉटरी कांड में बड़ा खुलासा

पुलिस ने बताया कि बीते दो दिनों से मिल में हुई छापेमारी के दौरान लॉटरी टिकट के साथ उसके बनाने के कई उपकरण भी जब्त किये गए हैं। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि इस अवैध कारोबार का मुख्य सरगना पवन झुनझुनवाला है। जिसके खिलाफ देश की कई राज्यों में मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

sandeep हिन्दुस्तान, नगर संवाददाता, सासारामFri, 17 Jan 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on

रोहतास पुलिस ने अंतर्राज्यीय लॉटरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जिले की चेनारी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव स्थित गजानन सिद्धि विनायक फूड्स कंपनी परिसर से 45 करोड़ रुपए के लॉटरी टिकट जब्त किए। वहीं चार करोड़ रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व दस्तावेज के साथ छपाई मशीन भी जब्त की है। मामले में मनीष कुमार उर्फ मनीष यादव रामपुर गच्छई थाना काराकाट, रवीन्द्र कुमार नारायणपुर सूर्यपुरा, रिषू गुप्ता, बारहपत्थर गली नंबर 16 डेहरी, सुभाष कुमार त्रिगुण मोड़ डेहरी, सागर कुमार बारह पत्थर डेहरी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उप महानिरीक्षक सत्यप्रकाश ने गुरुवार को मिल परिसर में प्रेसवार्ता आयोजित कर घटना की जानकारी दी। बताया कि पिछले दो दिनों से मिल में हुई छापेमारी के दौरान लॉटरी टिकट के साथ उसके बनाने के कई उपकरण भी जब्त किये गये। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि इस अवैध कारोबार का मुख्य सरगना पवन झुनझुनवाला है। जिसके खिलाफ देश की कई राज्यों में मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें:राइस मिल में चार ट्रक लॉटरी के टिकट, STF की रेड से खलबली; मालिक फरार

इससे पहले औरंगाबाद और रोहतास के डेहरी एवं चेनारी इलाके में बड़े स्तर पर अवैध लॉटरी के कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। एसटीएफ की टीम के अलावा संबंधित जिलों की पुलिस ने संयुक्त रूप से बीते मंगलवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान रोहतास के चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद स्थित गजानन सिद्धि विनायक राइस मिल में करीब 4 ट्रक लॉटरी के टिकट बरामद हुए हैं। ये सभी टिकट मिल के गोदाम में छिपाकर रखे गए थे। यहां से इनका वितरण आसपास के कई जिलों में किया जाता था।

यह मिल पवन झुनझुनवाला की बताई जा रही है। वो इस लॉटरी रैकेट के प्रमुख संचालकों में एक हैं। इनसे पूरे अवैध नेटवर्क को लेकर सघन पूछताछ चल रही है। सासाराम एसपी रौशन कुमार का कहना है कि बड़े पैमाने पर अवैध लॉटरी टिकट बरामद किए गए हैं। मामले की अभी सघन जांच चल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें