Hindi Newsबिहार न्यूज़Four truck lottery ticket found in rice mill after stf raid in rohtas sasaram

राइस मिल में चार ट्रक लॉटरी के टिकट, STF की रेड से खलबली; मालिक फरार

  • यह मिल पवन झुनझुनवाला का बताया जा रहा है। वह इस लॉटरी रैकेट के प्रमुख संचालकों में एक हैं। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। हालांकि इस दौरान पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूरे अवैध नेटवर्क को लेकर सघन पूछताछ चल रही है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान टीम, पटना/सासारामWed, 15 Jan 2025 06:46 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के औरंगाबाद और रोहतास के डेहरी एवं चेनारी इलाके में बड़े स्तर पर अवैध लॉटरी के कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। एसटीएफ की टीम के अलावा संबंधित जिलों की पुलिस ने संयुक्त रूप से मंगलवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान रोहतास के चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद स्थित गजानन सिद्धि विनायक राइस मिल में करीब 4 ट्रक लॉटरी के टिकट बरामद हुए हैं। ये सभी टिकट मिल के गोदाम में छिपाकर रखे गए थे। यहां से इनका वितरण आसपास के कई जिलों में किया जाता था।

यह मिल पवन झुनझुनवाला का बताया जा रहा है। वह इस लॉटरी रैकेट के प्रमुख संचालकों में एक हैं। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। हालांकि इस दौरान पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूरे अवैध नेटवर्क को लेकर सघन पूछताछ चल रही है। सासाराम एसपी रौशन कुमार का कहना है कि बड़े पैमाने पर अवैध लॉटरी टिकट बरामद किए गए हैं। मामले की अभी सघन जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस में नौकरी का शानदार मौका, 4 हजार से अधिक पदों पर होगी बहाली

डेहरी के पूजा मिक्सिंग लैब के संचालक राजेश गुप्ता उर्फ राजेश अग्रवाल के मकान में छापेमारी के दौरान भारी पैमाने पर लॉटरी टिकट, एक बंद आलमीरा और कई इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बरामद किए गए हैं। राजेश भी इस रैकेट के मुख्य संचालकों में एक है। यह भी फरार है। इस थाना क्षेत्र में 4 घंटे से अधिक समय तक अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी में चली। इन स्थानों से लॉटरी टिकट, लैपटॉप, मोबाइल समेत कई अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। इनकी शुरुआती जांच में लॉटरी की सेटिंग या परिणाम निकालने को लेकर कई सबूत हाथ लगे हैं।

ये भी पढ़ें:पटना में शीतलहर जैसे हालात, पश्चिमी विक्षोभ अभी और बढ़ेगी ठंड; कोहरे का भी कहर
अगला लेखऐप पर पढ़ें