Hindi Newsबिहार न्यूज़Three children of same family fainted after drinking milk condition critical

दूध पीने के बाद एक ही परिवार के तीन बच्चे बेहोश, हालत नाजुक; मचा हड़कंप

सुपौल जिले के निर्मली में दूध पीने के बाद एक ही परिवार के तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उल्टी होने के बाद वे बेहोश हो गए, जिसे देखकर घर वालों के हाथ-पैर फूल गए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, निर्मली (सुपौल)Wed, 26 March 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on
दूध पीने के बाद एक ही परिवार के तीन बच्चे बेहोश, हालत नाजुक; मचा हड़कंप

बिहार के सुपौल जिले के निर्मली में दूध पीने के बाद एक ही परिवार के 3 बच्चे बीमार पड़ गए। परिजन ने उन्हें बेहोशी की हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बीमार बच्चे निर्मली के वार्ड 10 निवासी प्रेम प्रभाकर के पुत्र शौर्य कुमार, आशीष भगत के पुत्र पहल कुमार एवं रवि कुमार हैं। पुलिस ने दूध वाले को हिरासत में ले लिया है।

परिजन का कहना है कि मंगलवार सुबह दूध पीने के बाद बच्चों को उल्टी होने लगी और पेट भी खराब हो गया। इसके बाद सभी बेहोश हो गए। यह देखकर परिजन की सांसें अटक गईं। आनन-फानन में बच्चों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से आगे रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:खाने में गिर गई छिपकली, गर्ल्स हॉस्टल की 30 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी

परिजन के अनुसार नदी थाना क्षेत्र के ललमनिया पंचायत स्थित लालपुर निवासी एक विक्रेता से उन्होंने दूध खरीदा था। मंगलवार को अचानक दूध पीने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। तीनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची निर्मली पुलिस ने दूध देने वाले को तत्काल पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

प्रभारी थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया कि अंचलाधिकारी द्वारा दूध की जांच कराई जा रही है। दूध जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें