Hindi Newsबिहार न्यूज़Lizard fell into food 30 students of girls hostel became ill in Sitamarhi

खाने में गिर गई छिपकली, गर्ल्स हॉस्टल की 30 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी

सीतामढ़ी जिले के बेलसंड में कस्तूरबा गांधी स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल में रहने वालीं छात्राओं की भोजन के बाद तबीयत बिगड़ गई। उनके खाने में छिपकली गिर गई थी।

भाषा सीतामढ़ीThu, 20 March 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
खाने में गिर गई छिपकली, गर्ल्स हॉस्टल की 30 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी

बिहार के सीतामढ़ी जिले में गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली 30 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। मामला बेलसंड प्रखंड के भाटोलिया गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रावास का है। बताया जा रहा है कि छात्राओं को परोसे गए खाने में छिपकली गिर गई थी। खाना खाने के बाद एक-एक कर छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर है। इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार रात की है। कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को जो रात्रि भोजन परोसा गया था, उसे खाने के बाद छात्राएं बीमार हो गईं। छात्राओं को उल्टी समेत अन्य समस्याएं होने लगीं। आनन-फानन में सभी को बेलसंड के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। सीतामढ़ी जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जावेद ने गुरुवार को कहा कि अस्पताल में छात्राओं को उपचार के बाद तुरंत छुट्टी दे दई गई।

ये भी पढ़ें:मिड डे मील खाने से बिगड़ी 40 बच्चों की तबीयत, खाने में छिपकली की चर्चा

उन्होंने बताया कि छात्राओं में फूड पॉइजनिंग के लक्षण पाए गए। हॉस्टल के शिक्षक मनोज कुमार के अनुसार रसोइया ने बताया कि तैयार भोजन में छिपकली गिर गई थी। छात्राओं ने जब खाना खा लिया था, उसके बाद इसकी जानकारी मिली थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें