लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर पप्पू यादव से चल रहा है मजाक? पूर्णिया एसपी बोले- ज्यादातर धमकी प्रैंक कॉल
पूर्णिया पुलिस ने दावा किया है कि सांसद पप्पू यादव को फ्रैंक कॉल के जरिए धमकी दी जा रही है। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि सांसद को अधिकांश धमकी के मामले में यह बात सामने आई है कि भारत में बैठकर विदेशी नंबरों पर व्हाट्सएप बनाकर उन्हें कॉल किया जा रहा है।
मुंबई के बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में कुख्यात गैंस्टर लॉरेंस विश्नोई के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लगातार हत्या की धमकी दी जा रही है। अबतक 21 बार फोन कर उन्हें कहा गया है कि माफी मांग लो नहीं तो जान से मार देंगे। शनिवार को भी वीडियो कॉल करके 5-6 दिनों में मार देने की बात कही गई। इस मामले में नया मोड़ आ गया है। पूर्णिया पुलिस ने दावा किया है कि सांसद पप्पू यादव को फ्रैंक कॉल के जरिए धमकी दी जा रही है। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि सांसद को अधिकांश धमकी के मामले में यह बात सामने आई है कि भारत में बैठकर विदेशी नंबरों पर व्हाट्सएप बनाकर उन्हें कॉल किया जा रहा है।
इनका डिटेल व्हाट्सएप से मांगा गया है। कुछ मामलों की जांच में यह तथ्य भी सामने आए हैं कि धमकाने वालों का कनेक्शन गैंगस्टर लॉरेंस के साथ नहीं है। धमकी देने वाले किसी निजी हित को साधने के लिए फ्रैंक कॉल का प्रयोग कर धमकी दे रहे हैं। पुलिस इस बात का पता लगाने में लगी है। साथ ही पुलिस सांसद को मिल रही हर धमकी पर काफी गंभीर है। मसलन उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं एवं सुरक्षा के अन्य विन्दुओं पर बराबर नजर रखी जा रही है।
वीडियो जारी कर मिली फिर से धमकी
शुक्रवार रात को 24 घंटे में सांसद की हत्या किए जाने की धमकी भरे मैसेज के बाद उन्हें फिर से कत्ल की एक धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार सांसद के पीए के नम्बर पर एक युवक ने व्हाट्सएप के जरिए एक वीडियो जारी कर धमकी दी है। इस बार धमकी देने वाले की ओर से गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से सांसद को माफी मांगने की एक बार फिर से नसीहत दी गयी है। ऐसा नहीं करने पर पांच से छह दिनों में उनकी हत्या कर देने की धमकी दी गयी है। वीडियो कॉलिंग के जरिए मिली यह धमकी का मामला सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के अलावा स्ट्रीम मीडिया में जोर-शोर से चल रहा है।
इधर सांसद पप्पू यादव का कहना है कि केंद्र या राज्य सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। सही या फॉल्स, जो भी कॉल किए जा रहे हैं उनकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सबकी सुरक्षा की जिम्मेवारी सरकार की है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पप्पू यादव को सच बोलने से रोकना चाहते हैं। सच्चाई के साथ आवाज उठाने पर पप्पू यादव को सलटाना चाहते हैं। लेकिन पप्पू यादव कभी रुकेगा नहीं। मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जानकारी दे दी है।