Hindi Newsबिहार न्यूज़Thinner was kept in the house boy drank it thinking it was water Death before reaching hospital

घर में रखा था थिनर, मासूम पानी समझकर पी गया; अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत

किशनगंज जिले में थिनर पीने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। दरअसल घर में पेंट में मिलाने वाला थिनर रखा था। बच्चे ने पानी समझकर पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, उससे पहले ही उसकी मौत हो गई।

sandeep हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 10:21 PM
share Share

किशनगंज जिले में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जब घर में रखे थिनर को 5 साल का बच्चा पानी समझकर पी गया। जिसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ गई। और अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। घटना कोचाधामन प्रखंड के सोंथा पंचायत की है। जब एक बालक की सोमवार को विषाक्त पेय पीने से मौत हो गई। सोंथा पंचायत के वार्ड -5 के संजय कुमार का 5 वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार रविवार की रात घर में रखे पेंट का थिनर पी लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

इलाज के लिए किशनगंज भेजा गया, लेकिन तब तक बालक की स्तिथि बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा ने इस बाबत बताया कि बच्चे ने घर में रखे थिनर को पानी समझ कर पी लिया था। जिससे उसकी मौत हो गई। वही घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित कोचाधामन पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए मृत बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया।

ये भी पढ़ें:मरने के लिए कुएं में कूदी महिला, सात दिनों बाद जिंदा निकली; सांप बन गया दोस्त

किशनगंज जिले में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जब घर में रखे थिनर को 5 साल का बच्चा पानी समझकर पी गया। जिसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ गई। और अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। घटना कोचाधामन प्रखंड के सोंथा पंचायत की है। जब एक बालक की सोमवार को विषाक्त पेय पीने से मौत हो गई। सोंथा पंचायत के वार्ड -5 के संजय कुमार का 5 वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार रविवार की रात घर में रखे पेंट का थिनर पी लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

इलाज के लिए किशनगंज भेजा गया, लेकिन तब तक बालक की स्तिथि बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा ने इस बाबत बताया कि बच्चे ने घर में रखे थिनर को पानी समझ कर पी लिया था। जिससे उसकी मौत हो गई। वही घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित कोचाधामन पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए मृत बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया।

|#+|

वहीं कोचाधामन एसओ ने बताया कि इस संबंध में थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है। वहीं मृत बालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि जमील अख्तर, सरपंच प्रतिनिधि फिरोज आलम, राजेश ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष नौशाद आलम और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मृत बालक के घर पहुंचकर परिजनों को विपदा की घड़ी में ढाढस बढ़ाया। बच्चे की मौत की घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें