Hindi Newsबिहार न्यूज़Thinking on elections in RJD review meeting Tejashwi said the next government in Bihar will be of Grand Alliance

आरजेडी की समीक्षा बैठक में चुनाव पर चिंतन, तेजस्वी बोले- बिहार में अगली सरकार महागठबंधन की होगी

आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं को पार्टी से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने के टिप्स दिए। इस दौरान चुनाव पर भी चर्चा हुई। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अगली सरकार महागठबंधन की होगी

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 24 Dec 2024 05:33 PM
share Share
Follow Us on

पटना स्थित आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में आज पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की। बैठक में 2020 के सभी जीते और हारे राजद उम्मीदवार, जिला अध्यक्ष और प्रधान महासचिव और जिलों के प्रभारी मौजूद रहे। इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि पार्टी के सदस्यों की संख्या बढ़ाने और आगामी बिहार चुनाव को लेकर चर्चा हुई। नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि बिहार में अगली सरकार महागठबंधन की होगी।

राजद की सदस्यता अभियान समीक्षा बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह मौजूद नहीं रहे। इस दौरान तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के विस्तार को लेकर टिप्स दिए। तेजस्वी ने कहा कि सभी वर्गों के साथ शोषित, वंचित, पीड़ित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, किसान, मजदूर, नौजवान, छात्र और महिलाओं के बीच पार्टी और संगठन की मजबूती के लिए ईमानदारीपूर्वक सदस्यता अभियान चलायें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान सभी के बीच चलाना है और एक करोड़ सदस्य बनाने का जो लक्ष्य पहले से निर्धारित है, उसको हर स्तर पर पूरा करना है। साथ ही तेजस्वी ने दावा किया, कि बिहार में आगामी महागठबंधन की होगी।

वहीं बाबा साहेब आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान की आलोचना करते हुए कहा, कि उन्हें माफी मांगना चाहिए, जो टिप्पणी उन्होने आंबेडकर के लिए की है, उसके लिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए, माफी मांगनी चाहिए। लेकिन भाजपा के लोगों को शर्म कहां है?

ये भी पढ़ें:प्रदेश की दुर्गति और यात्रा का नाम प्रगति..,तेजस्वी की फोटो वाले पोस्टर से तंज

आपको बता दें बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तेजस्वी यादवा कार्यकर्ता संवाद यात्रा भी कर रहे हैं। जिसके दो चरण पूरे हो चुके हैं। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से फीड बैक रहे हैं। हाल ही में तेजस्वी ने कई बड़ी घोषणा की हैं। नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो माई बहिन मान योजना के तहत गरीब महिलाओं को 2500 रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा 200 यूनिट फ्री बिजली और वृद्धा पेंशन 1500 रुपए किए जाने का ऐलान कर चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें