Hindi Newsबिहार न्यूज़thieves stole golden eye and silver crown of Lord Hanuman in arrah Bihar

सोने की आंख और चांदी का मुकुट ले गए, बिहार में चोरों ने हनुमानजी को भी नहीं छोड़ा

आरा में स्टेशन परिसर स्थित मंदिर से चोरों ने हनुमान जी की प्रतिमा से सोने की आंख और चांदी के मुकुट की चोरी कर ली।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, आराSun, 4 May 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
सोने की आंख और चांदी का मुकुट ले गए, बिहार में चोरों ने हनुमानजी को भी नहीं छोड़ा

खबर बिहार के आरा से है जहां चोरों ने हनुमान जी को भी नहीं छोड़ा। शनिवार की रात बदमाशों ने हनुमान जी की आंख और मुकुट की चोरी कर ली। बजरंगबली की आंख सोने की थी जबकि मुकुट चांदी की थी। घटना आरा स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर की है। पुजारी के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस घटना से स्टेशन की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी का वीडियो पुलिस खंगाल रही है।

मंदिर के पुजारी श्रीराम दास ने बताया कि सुबह में मंदिर से चोरी की जानकारी मिली जब साफ सफाई करने गए। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। उन्होंने बताया कि चांदी के मुकुट की कीमत लगभग दो लाख है। हनुमान जी की आंख सोने से बनवाई गयी थी। उसकी कीमत भी लाखों में होगी। चोर मंदिर में भजन बजाने वाला पेन ड्राइव भी अपने साथ उड़ा ले गए।

मंदिर में चोरी की घटना से पुलिस के प्रति आम लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। सवाल पूछे जा रहे हैं कि स्टेशन परिसर में जब चोर मंदिर में चोरी से नहीं डरते तो अन्य स्थानों का क्या हाल होगा। आम जनों ने गायब मुकुट और हनुमान जी की आंख की जल्द बरामदगी की मांग की है। लोगों ने पुलिस के वरीय अधिकारी को भी इसकी सूचना दी है। हालांकि पुलिस ने जल्द कांड के उद्भेदन का आश्वासन दिया है। कहा है कि सीटीसीवी से बदमाशों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें