Hindi Newsबिहार न्यूज़Thieves raid a doctor closed house in supaul steal goods worth Rs 7 lakh including cash

सुपौल में डॉक्टर के बंद घर पर चोरों का धावा, कैश समेत 7 लाख का सामान चोरी

सुपौल जिले के करजाइन थाना इलाके में बंद डॉक्टर के घर पर चोरों ने धावा बोल दिया। एक लाख कैश और 7 लाख का सामान लेकर फरार हो गए। घटना का पता तब चला, जब डॉक्टर सुबह घर पहुंचे, 19 मई को भरत चौधरी की शादी है, इसी सिलसिले में परिजन नेपाल खरीददारी करने गए थे।

sandeep हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, राघोपुरSun, 11 May 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल में डॉक्टर के बंद घर पर चोरों का धावा, कैश समेत 7 लाख का सामान चोरी

सुपौल जिले के करजाइन थाना क्षेत्र के मोतीपुर पंचायत के फकीरना वार्ड 9 निवासी डॉक्टर के सूने घर से रविवार अहले सुबह एक लाख कैश समेत 7 लाख रुपए का सामान चोरी हो गया। घटना के बाद पीड़ित के आवेदन पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। करजाइन थाना में दिए गए आवेदन में मोतीपुर पंचायत के फकीरना वार्ड 9 निवासी भरत चौधरी 35 (वर्ष) ने कहा कि वो सिमराही बाजार के एक निजी हॉस्पिटल में डॉक्टर पद पर कार्यरत हैं

शनिवार की रात वो ड्यूटी पर थे। 19 मई को उसकी शादी होने वाली है। जिस कारण घर के अन्य सदस्य शादी की खरीदारी के लिए नेपाल गए हुए थे। घर पर कोई नहीं था। इस बीच रविवार सुबह जब वो घर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा मिला। कमरे में अंदर प्रवेश करने पर घर का सामान बिखरा मिला। इसके बाद पड़ताल करने पर गोदरेज अलमारी में रखे पांच लाख रुपए के जेवरात, एक लाख रुपए के कपड़े सहित अन्य सामान और एक लाख रुपए नकदी चोरी मिले।

ये भी पढ़ें:पटना में व्यापारी के घर डकैती, प्रणाम चाचा बोल घुसे बदमाशों ने सवा करोड़ लूटे
ये भी पढ़ें:CBI अधिकारी बन बैकों में घुस करते थे डकैती, 30 साल में कई कांड; पटना से पकड़ाया

करजाइन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर जानकारी मिली है। जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें