Hindi Newsबिहार न्यूज़There will be two AIIMS in Bihar this is the contribution of NDA government Deputy CM Samrat Chaudhary said

बिहार में दो AIIMS होंगे, ये एनडीए सरकार की देन; बोले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बाद बिहार दूसरा सौभाग्यशाली राज्य होगा, जहां दो आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) होंगे और यह एनडीए सरकार की देन है। दरभंगा एम्स का शिलान्यास पीएम मोदी बुधवार को करेंगे। साथ ही दरभंगा बाईपास रेल लाइन का भी उद्घाटन करेंगे।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाTue, 12 Nov 2024 08:02 PM
share Share

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि दरभंगा के शोभन में 1261 करोड़ की लागत से बनने वाले एम्स का शिलान्यास कर बुधवार (13 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीड़ित मानवता की सेवा के लिए बिहार को बड़ा उपहार देंगे। प्रधानमंत्री 398 करोड़ की लागत से बनने वाली दरभंगा बाईपास रेल लाइन का भी उद्घाटन कर शहर को तीसरा रेलवे स्टेशन सौपेंगे। मंगलवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बाद बिहार दूसरा सौभाग्यशाली राज्य होगा, जहां दो आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) होंगे और यह एनडीए सरकार की देन है। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 188 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने में बड़ी तत्परता दिखायी।

आपको बता दें दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की ओर से 1264 करोड़ राशि स्वीकृत की गई है। राज्य सरकार ने शोभन में 188 एकड़ जमीन केंद्र को हस्तगत कर दी है। निर्माण का जिम्मा एचएससीसी को दिया गया था। वहां की भौगोलिग परिदृश्य को देखते हुए विशेष प्रकार का नक्शा तैयार किया जा रहा है। एम्स का निर्माण पूरा होने पर करीब आठ करोड़ की आबादी के लिए अति आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। केवल पूरे मिथिलांचल ही नहीं बल्कि सीमांचल के अलावा बंगाल और नेपाल के सीमावर्ती इलाके में रहने वाले लोगों को भी दरभंगा एम्स से लाभ पहुंचेगा। एम्स के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल है।

ये भी पढ़ें:बिहार को दूसरे एम्स की सौगात देंगे PM मोदी, बुधवार को दरभंगा AIIMS का शिलान्यास

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी लगभग 10 किमी में 389 करोड़ की लागत से बनी नयी दरभंगा बाइपास रेल लाइन का भी उद्घाटन करेंगे. दरभंगा और सीतामढ़ी-रक्सौल से जयनगर तथा सहरसा की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी। इस रूट से जयनगर, निर्मली, सरायगढ़ से दिल्ली व मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों को चार-पांच घंटे के समय की बचत होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें